Indore News : MP पुलिस ने किया कमाल, दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 6, 2021

इंदौर(Indore News): पुलिस महानिरीक्षक महोदय इंदौर जोन इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय शहर इंदौर मनीष कपूरिया द्वारा शहर में महिलाओ पर घटित घटनाओं पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये हैं कि महिलाओ पर घटित अपराध में आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम) महेशचंद जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन -1 राजेश व्यास के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर दिशेष अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु महिलाओ पर घटित अपराध करने वाले आरोपियो को पकडने के लिए एक टीम गठित की गई।

इसी क्रम मे दिनांक 04.12.2021 को फरियादिया ने थाना हाजिर आकर कलीम पिता अनीस अंसारी नि. बलाई मोहल्ला इन्दौर के विरुध्द खोटा काम करने का अपराध दर्ज कराया जिस पर से थाना हाजा पर धारा 376,506 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया दोराने विवेचना दिनांक 05.12.2021 को पुलिस ने घेरा बन्दी कर अपराध मे फरार आरोपी कलीम पिता अनीश अंसारी उम्र 38 साल निवासी 17/2 बलाई मोहल्ला जूनी इन्दौर को 24 घन्टे के अन्दर उसके घर से गिरफ्तार किया गया।उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी रावजी बजार निरीक्षक प्रीतमसिंह ठाकुर उनि. सीमा धाकड उनि. ब्रजेश शर्मा का.प्र.आर.1609 मुकेश गायकवाड आर.676 धमेन्द्र पाठक की महत्वपुर्ण भूमिका रही।