IMD Update : आने वाले 48 घंटों में तेजी से गिरेगा इतने जिलों का पारा, इन राज्यों से टला तूफ़ान का खतरा

Shivani Rathore
Updated:

देश के मौसम में लगातार परिवर्तन देखने के बाद मौसम अपने नियमित स्वरूप को प्राप्त होता दिखाई दे रहा है। एक तरफ देश के विभिन्न राज्यों के विभिन्न जिलों के अलग-अलग स्थानों में बीते दिनों से जारी बारिश की कम और ज्यादा गतिविधियों पर लगाम लगती दिखाई दे रही है, वहीं चक्रवाती तूफान सितरंग के भी कमजोर पड़ने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं। इसके साथ ही IMD ने देश के विभिन्न राज्यों में तापमान में तेजी से गिरावट के संकेत मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों में दिए हैं।

IMD Update : आने वाले 48 घंटों में तेजी से गिरेगा इतने जिलों का पारा, इन राज्यों से टला तूफ़ान का खतरा

Also Read-Live Darshan : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

मध्य प्रदेश के इन जिलों में गिरेगा पाराIMD Update : आने वाले 48 घंटों में तेजी से गिरेगा इतने जिलों का पारा, इन राज्यों से टला तूफ़ान का खतरा

भोपाल मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के उत्तरी जिलों में पारा आने वाले 24 से 48 घंटों में तेजी से गिरने की संभावना है। ग्वालियर,भिंड , मुरैना, सतना, रीवा, कटनी जबलपुर, सागर आदि जिलों में कड़ाके की सर्दी की शुरूआती गतिविधि महसूस की जाने लगी है, इसके साथ ही आने वाले दो से तीन दिनों में इन जिलों के तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके साथ ही प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, झाबुआ आदि जिलों में भी गुलाबी ठंड अब धीरे-धीरे कड़ाके की सर्दी में परिवर्तित होने की तैयारी में है

Also Read-Madhya Pradesh: प्रदेश के इस जिले में लगा गोलगप्पे बेचने पर बैन, पढ़ें पूरा मामला

राजधानी दिल्ली में भी ठंड ने दिखाया असरIMD Update : आने वाले 48 घंटों में तेजी से गिरेगा इतने जिलों का पारा, इन राज्यों से टला तूफ़ान का खतरा

देश की राजधानी दिल्ली में भी मौसम साफ और आसमान खुला रहने की संभावना है, इसके साथ ही राजधानी दिल्ली की मशहूर ‘दिल्ली की सर्दी’ का भी शुरुआती असर देखने को मिलने लगा है। पिछले दो दिनों से राजधानी दिल्ली के आसमान में मौजूद कोहरा और बादल भी आज देखने को नहीं मिलेंगे , इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना से मौसम विभाग ने इंकार किया है।

इन राज्यों में देखी जा सकती है बारिशIMD Update : आने वाले 48 घंटों में तेजी से गिरेगा इतने जिलों का पारा, इन राज्यों से टला तूफ़ान का खतरा

मौसम विभाग के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों से मानूसन की विदाई सुनिश्चित हो चुकी है, परन्तु चक्रवात के न्यूनतम प्रभाव के अनुसार अभी भी देश के कुछ राज्यों के कुछ एक इलाकों में बारिश की सामान्य गतिविधि दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल के कुछ एक इलाके, अरुणाचल प्रदेश के कुछ जिले, केरल के कुछ जिले और साथ ही अंडमान निकोबार में कुछ एक स्थानों पर बारिश की गतिविधि देखी जा सकती है। हालाकिं चिंताजनक परिस्थितियों से मौसम विभाग ने इंकार ही किया है । इसके साथ ही ओडिसा सहित सभी राज्यों से चक्रवाती तूफ़ान सितरंग का खतरा भी अब ना के बराबर ही रह चूका है।