IMD Alert: अगले 4 दिनों में इन 12 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: January 23, 2023

पश्चिमी विक्षोभ के असर से विश्व भर के मौसम में परिवर्तन का सिलसिला जारी है। कहीं सर्दी और कोहरे का प्रभाव देखने को मिल रहा है तो कहीं मद्धम से तेज वर्षा हो रही है। IMD Alert ने अगले 4 दिनों तक मौसम के यूं ही बने रहने के प्रबल चांसेस जताए जा रहें है। वही पहाड़ी इलाकों पर भारी बर्फबारी भी होने की आशंका है। इस उतार चढ़ाव से जनवरी के आखिरी तक एक बार फिर पारे में मंदी के साथ सर्दी का सिलसिला देखने को मिल सकता है। आज सोमवार से 26 जनवरी के मध्य हरियाणा, एमपी, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्यप्रदेश के साथ-साथ उत्तर और पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों के साथ तमिलनाडु में साधारण से मद्धम वर्षा के स्ट्रांग चांसेस बने हुए हैं।

पर्वतों पर बर्फबारी

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 23 से 26 जनवरी के मध्य पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी यूपी में तेज़ वर्षा के प्रबल आसार बने हुए हैं। वही पहाड़ी क्षेत्रों में 23 से 26 जनवरी के मध्य भीषण बर्फबारी के संग संग झमाझम तेज वर्षा भी हो सकती है। वहीं 24 से 28 जनवरी के मध्य लद्दाख, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के कई स्थानों पर तेज़ वर्षा और भीषण बर्फबारी से कुछ भारी स्थानों पर इसका भारी प्रभाव पड़ेगा।

Also Read – जानें किस दिन है बसंत पंचमी, विद्या की देवी मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, जाग उठेगी सोई किस्मत

पंजाब और हरियाणा में सोमवार से तेज़ वर्षा और ओलावृष्टि के साथ- साथ सर्दी और भी ज्यादा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। 26 जनवरी को भी बादल जोरदार बरसेंगे। अगले 24 से 48 घंटों के बीच गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर में तेज़ वर्षा और हिमपात की आशा भी जताई जा रही है। जम्मू-कश्मीर-लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 24 और 25 जनवरी को जबकि उत्तराखंड में 25 और 26 जनवरी को भयंकर बारिश और भीषण बर्फबारी की संभानाएं प्रबल है।

इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

IMD के अनुसार, उत्तर पश्चिमी भारत में 27 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ और अफगानिस्तान और उसके आस- पड़ोस में भी एक पश्चिमी विक्षोभ के हालात बन रहें है। इन दोनों पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 23 जनवरी को सामान्य से मद्धम बारिश हो सकती है। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 25 जनवरी तो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 24 मूसलाधार वर्षा की अटकलें लगाई जाती है। जम्मू-कश्मीर के सुदूर इलाकों में 24 जनवरी को ओलावृष्टि और हिमाचल प्रदेश में 24 और 25 जनवरी को ओले गिर सकते हैं। वहीं,पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 25 जनवरी को ओलावृष्टि हो सकती है।

इन राज्यों में तेज वर्षा की चेतावनी

1) MP में 4 मौसम सिस्टम सक्रिय हैं, जिसके चलते 1 दर्जन से अधिक जिलों में तेज वर्षा की अलर्टनेस जारी किया गया है। वही कोहरे और ओले का भी अलर्ट जारी किया गया है।

2) UP और राजस्थान में भी 27 जनवरी तक तेज़ वर्षा की अटकलें जताया गई है। यूपी और राजस्थान के एक दर्जन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

3) नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण से अलवर, भरतपुर, हनुमानगढ़ के साथ कई जिलों में 24 से 25 जनवरी को मावठ हो सकती है।

4) छत्तीसगढ़ में भी हलके मेघ छाने और हलकी से तेज़ बूंदाबांदी की आशंका बन रही है। पंजाब में 23 जनवरी को कुछ जगहों पर जबकि 24 और 25 जनवरी को पूरे पंजाब में भारी वर्षा की संभावना है। इस बीच कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान है।

5) 26 जनवरी को भी कई स्थलों पर तेज़ बारिश होगी। हरियाणा में भी इन दिनों बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है।

6) उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी 24 से 26 जनवरी के मध्य ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है।आज हिमाचल प्रदेश ,बिहार में आज और ओडिशा में मंगलवार घना कोहरा छा सकता है।

7)जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 24 व 25 डेट को तेज़ बारिश या भारी बर्फबारी की सम्भावना । उत्तराखंड में 25 और 26 जनवरी को झमाझम बारिश और भीषण बर्फबारी का अलर्ट जारी।