IMD Alert : इन 12 जिलों में अगले 24 घंटों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Today – छंटने हवा का रुख उत्तरी होने के कारण मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सबसे कम चार डिग्री सेल्सियस तापमान दतिया में दर्ज किया गया। दतिया में शीतलहर भी रही। घना कोहरा बने रहने के कारण सबसे कम 50 मीटर दृश्यता जबलपुर में रही। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने वाला है। कुछ राज्यों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बारिश और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो सकती है।

इन इलाकों में भारी बारिश और बर्फ़बारी

मौसम विभाग ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, गिलगित-बाल्टिस्तान, लद्दाख आदि में अगले तीन दिनों तक छिटपुट स्थानों पर बारिश और बर्फबारी बनी रहेगी। इसके बाद 18 फरवरी से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने वाला है, उसकी वजह से इन इलाकों में 18-20 फरवरी तक बारिश होगी। इस हिसाब से अगले छह दिनों तक छिटपुट स्थानों पर बारिश व बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 19-20 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है।

Also Read – पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार, घर पहुंची पुलिस, घेराबंदी शुरू

कई राज्यों में बारिश की चेतावनी (Rain Alert) जारी

IMD Alert : इन 12 जिलों में अगले 24 घंटों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। दिल्ली में आने वाले दिनों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को छूने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, 19 फरवरी को दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा। इस हिसाब से गर्मी में भी इजाफा होगा। हालांकि, अब भी कई पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। अगले छह दिनों तक कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

इन इलाकों में मौसम में बड़ा बदलाव

अरुणाचल प्रदेश में भी छिटपुट स्थानों पर अगले दो से तीन दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, अंडमान और निकोबार में हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि बाकी के इलाकों में मौसम में बड़ा बदलाव आने के संकेत नहीं हैं। इन इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा। उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से 20-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं, जोकि कल से पूरी तरह से ठहर जाएंगी।

Also Read – MP Weather Today : इन जिलों में 24 घंटे के अंदर होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट