पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान (Imran Khan) कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार, घर पहुंची पुलिस, घेराबंदी शुरू

ashish_ghamasan
Updated on:
Imran Khan arrest in pakistan

Lahore। पाकिस्तान में महंगाई के बीच सियासी घमासान तेज होता जा रहा है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। पुलिस एक बार फिर एक्टिव हो गई है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, लाहौर पुलिस भारी लावलश्कर के साथ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंच गई है।

इमरान खान ने अपने आपको घर में कैद कर रखा है। लाहौर पुलिस (Lahore Police) इमरान खान के घर दलबल के साथ पहुंच गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ता भी वहां मौजूद हैं। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, पाकिस्तान की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद लाहौर के जमान पार्क में भारी पुलिसबल पहुंच गई है।

Also Read – जम्मू-कश्मीर के कटरा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.6 मापी गई तीव्रता

Imran Khan क्यों गिरफ्तार हो सकते हैं?

लाहौर से खबर है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं। इमरान खान को बुधवार को एंटी टेररिज्म कोर्ट (anti-terrorism court) ने झटका दिया था, जिससे उनकी गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया। ऐसा माना जा रहा है कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में तनाव के हालात पैदा हो सकते हैं।

इमरान खान के समर्थकों ने उनके आवास को घेरा हुआ है। इस्लामाबाद पुलिस के साथ लाहोर पुलिस जमन पार्क में इमरान के घर पहुंची, लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, अभी कुछ दिनों पहले एक रोड शो के दौरान इमरान खान पर गोलीबारी भी हुई थी, इसमें वे घायल हो गए थे।