बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए ट्रस्ट ने बढ़ाया हाथ, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की मौजूदगी में हुआ समझौता

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: August 11, 2025
uttarakhand

प्रदेश में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और सरकारी स्कूलों में आधुनिक शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विद्यालयी शिक्षा विभाग और शैलहरी धरोवर ट्रस्ट के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

इस अवसर पर सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत तथा ट्रस्ट की निदेशक एवं प्रसिद्ध सिने अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी मौजूद रहीं। एमओयू के तहत ट्रस्ट द्वारा स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी, साइंस लैब, कौशल शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य शिविर जैसी पहलें भी की जाएंगी। साथ ही, ट्रस्ट कुछ गांवों को गोद लेकर उन्हें आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करेगा।

बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए ट्रस्ट ने बढ़ाया हाथ, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की मौजूदगी में हुआ समझौता

सरकारी स्कूलों में डिजिटल संसाधन उपलब्ध कराएगा ट्रस्ट

डॉ. रावत ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है ,जिसने नई शिक्षा नीति–2020 को लागू किया है और एनईपी के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियां संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा डिजिटल एजुकेशन को लेकर1340 विद्यालयों में वर्चुअल शिक्षा संवाद कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने ट्रस्ट से डिजिटल, कौशल व तकनीकी शिक्षा में सहयोग जारी रखने की अपेक्षा जताई।

हिमानी शिवपुरी ने विद्यालयों और बच्चों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी संस्था आने वाले वर्षों में अधिक विद्यालयों और गांवों को सहायता प्रदान करेगी। इस अवसर पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती, ट्रस्ट के सचिव, उप निदेशक जगदीश प्रसाद काला, पंकज शर्मा, रमेश तोमर, शैलेन्द्र रावत तथा सलाहकार मदन मोहन जोशी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।