IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफ़ान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, गिरेगी बिजली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: July 6, 2023

IMD Alert : देशभर के मौसम में फिलहाल बदलाव का सिलसिला जारी है। निरंतर कई राज्य में धुआंधार बरसात की भविष्वाणी की जा रही है। इसी के साथ कुछ राज्यों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया हैं। दरअसल अगले 24 घंटो में कई राज्यों के मौसम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके साथ ही आंधी तूफान और बरसात की भविष्यवाणी कर दी गई है।

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफ़ान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, गिरेगी बिजली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम सहित बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब, राजधानी दिल्ली समेत उत्तराखंड हिमाचल आदि राज्य में भी बरसात की हलचल प्रारंभ हो गई है। बरसात की हलचल शुरू होने के साथ ही मानसूनी बरसात का प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 1 सप्ताह तक कई इलाकों में अटक अटक कर बरसात होती रहेगी।

यूपी : 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफ़ान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, गिरेगी बिजली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यूपी में मौसम परिवर्तित किया गया है। 20 जिलों में झमाझम वर्षा की भविष्यवाणी जारी कर दी गई है। लखनऊ गाजियाबाद में आंधी तूफान के साथ धुआंधार वर्षा का अनुमान जारी कर दिया गया है। जबकि बिहार के 25 से ज्यादा जिलों में तेज बरसात के साथ टेंपरेचर में भारी कमी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही आंधी का अनुमान जताया गया है। झारखंड पश्चिम बंगाल में आंधी तूफान के साथ भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही कई इलाकों में बिजली की कड़क के साथ भारी वर्षा का पूर्वानुमान भी जताया गया है।

मौसम प्रणाली

वहीं अगर मौसम प्रणाली की बता की जाए तो एक लाइन उत्तर प्रदेश से होते हुए राजस्थान केचूरू तक पहुंच गई है जबकि एक दूसरी लाइन राजस्थान से सीधे केरल की ओर आगे बढ़ रही है। वहीं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी की हलचल जारी हैं।

अगले 5 दिनों तक धुआंधार वृष्टि की हलचल जारी

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफ़ान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, गिरेगी बिजली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं हरियाणा, पंजाब समेत राजधानी दिल्ली में भी अगले 5 दिनों तक जोरदार बरसात की हलचल जारी रहने वाली है जबकि मानसून के आगे बढ़ने के लिए वेदर एकदम अनुकूल बताया जा रहा है। शीघ्र ही राजस्थान के सभी इलाकों समेत पंजाब हरियाणा जम्मू कश्मीर लेह लद्दाख में मानसून की गति तीव्र होने वाली है। राजस्थान गुजरात में भयंकर बरसात के लिए फिलहाल लोगों को 3 दिन की और प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। इसके साथ ही गोवा महाराष्ट्र में बारिश की हलचल जारी रहने वाली है।

इन क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफ़ान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, गिरेगी बिजली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन इलाकों में जोरदार बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। वहीं लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इतना ही नहीं जल्द ही मौसम परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है।आंध्र उड़ीसा के कई क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। आंध्र और उड़ीसा में निरंतर भारी बरसता की हलचल देखी जा रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अपने अनुमान में बताया है कि 15 जुलाई के बाद इन इलाकों में मौसम में बदलाव होंगे। साथ ही 25 से 30 किलोमीटर की गति से हवा चलेगी। इतना ही नहीं वर्षा के साथ ही आंधी तूफान का अनुमान जताया गया है। जिन राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उन राज्यों में बिहार के अतिरिक्त झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, आंध्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गोवा शामिल है। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड, हिमाचल के कुछ क्षेत्रों में वर्षा देखी जा सकती है।

मौसम अलर्ट

  • कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में विभिन्न विभिन्न जगहों पर धुआंधार से मूसलधार बारिश हो सकती है।

     

  • अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और कर्नाटक, मराठवाड़ा, में आंधी और आकाशीय बिजली गिरने के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

     

  • अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तर में विभिन्न विभिन्न जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।

     

  • ओडिशा, गुजरात राज्य, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में विभिन्न विभिन्न जगहों पर धुआंधार से बहुत तेज बारिश के आसार जताए गए है।

     

  • अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर तूफान, आकाशीय बिजली गिरने और तेज आंधी चलने की भी आशंका जाती गई है।