गुजरात नगर निगम चुनाव: AAP का खुला खाता, केजरीवाल ने किया ये ऐलान

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: February 23, 2021
arvind kejrivaal

नई दिल्ली: गुजरात नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर फिर जीत हासिल कर ली है साथ इस चुनाव में दो और पार्टियों ने जीत के साथ अपना खता खोला है जिनमे से एक AIIIM और दूसरी AAP यानि कि आम आदमी पार्टी है जिसके सयोंजक खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री है, इस बार के चुनाव में AAP ने अपना जबरदस्र्त प्रदर्शन दिखाया है और 27 सीटों पर अपनी जीत हासिल की है, जिसके बाद आप पार्टी के सयोंजक अरविंद केजरीवाल ने भी इस जीत पर अपनी ख़ुशी जताई है।

AAP पार्टी की इस जीत से गुजरात में अपना खाता खुल चूका है और इसके लिए पार्टी सयोंजक अरविंद केजरीवाल केजरीवाल 26 फरवरी को गुजरात का दौरा करेंगे। इतना ही नहीं इस जीत की ख़ुशी में अरविंद केजरीवाल ने सूरत में एक रोड शो का भी एलान किया है।

गुजरात नगर निगम चुनाव की इस जीत से आम आदमी पार्टी में खुश की लहर है। गुजरात के अहमदाबाद समेत 6 महानगर पालिका की कुल 576 सीटों पर 21 फरवरी को वोट डाले गए थे, जिनमे 6 में से 5 महानगर पालिका यानी अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, जामनगर और भावनगर में बीजेपी को बहुमत मिल गया है, और बीजेपी ने यहाँ बड़ी जीत हासिल कर अपना जीत का परचम भी लहरा दिया है.

गुजरात नगर निगम का ये चुनाव AAP पार्टी के लिए एक नई सौगात लेकर आया है, क्योंकि इस चुनाव में AAP ने भाजपा के गढ़ मे अपना खाता खोला हैं और सूरत नगर निगम में 27 सीटों पर पार्टी को जीत मिली है और इस जीत के बाद AAP ने कांग्रेस को भी पछाड़ दिया है। सूरत नगर निगम में पहली पार्टी बीजेपी, दूसरी पार्टी आप है. कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है, इस बार के चुनाव में कांग्रेस का नंबर तीसरा है।