छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक महिला समेत 6 नक्सली ढेर

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: March 27, 2024

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से आज एक बड़ी खबर सामने आयी है की इस क्षेत्र में सुरक्षा कर्मी और नक्सलियों के बिच मुठभेड़ में जवानो ने एक महिला समेत 6 नक्सलियों को ढेर किया। पुलिस ने कहा कि बुधवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला कैडर सहित छह संदिग्ध माओवादी मारे गए। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने कहा कि चिकुरभट्टी और पुसबका गांवों के जंगलों में उस इलाके की तलाश की जा रही है जहां मुठभेड़ हुई थी।

आईजी ने कहा, “हमें इलाके में माओवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिली थी। जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) की एक टीम को एक ऑपरेशन के लिए भेजा गया था।”

आईजी ने आगे बताया कि, गोलीबारी रुकने के बाद माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, मौके से एक महिला सहित छह माओवादियों के शव बरामद किए गए, माओवादियों के शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है और जंगल में हथियारों और गोला-बारूद की तलाश जारी है।