MP में महसूस किए गए भूकंप के झटके, ग्वालियर में था केंद्र, दहशत में घर से बाहर निकले लोग, जानिए कितनी रही तीव्रता

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: March 24, 2023

ग्वालियर। पिछले दिनों दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और अब खबर आ रही है कि, मध्यप्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। बताया जा रहा है कि, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को भूकंप के झटके लगे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 थी। बताया जा रहा है कि भूकंप सुबह 10.31 बजे आया। झटके महसूस होते ही लोग घर से बाहर निकल गए।

भूकंप आते ही लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप का केंद्र ग्वालियर से 28 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित था। हालांकि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, मंगलवार रात को अफगानिस्तान और पाकिस्तान में 6.6 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया था।

Also Read – MP Weather: मध्यप्रदेश में मौसम ने फिर बदली करवट, इन 10 जिलों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मंगलवार रात दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए थे। इसके बाद आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर चम्बल अंचल में भी भूकंप के झटके महूसस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि भूंकप का सेंटर ग्वालियर, भिण्ड, दतिया का बॉर्डर था। आपको बता दे कि, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है।