DA Hike: राज्य कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, DA में इतने फीसदी होगी वृद्धि, सरकार ने की घोषणा

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: April 20, 2024

DA Hike: लोकसभा चुनाव के बीच महंगाई भत्ता (DA) आंदोलन तेज होने वाला है । पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के कर्मचारियों के संगठन संगमरी समिता मंच ने लोकसभा चुनाव के दौरान मार्च का आह्वान किया है। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद नवान्न अभियान भी बुलाया गया है। पश्चिम बंगाल राज्य सरकारी कर्मचारी संघ ने भी नवान्न में धरने का आह्वान किया है।

शहीद मीनार में जॉब सीकर्स मंच के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद कहा कि 3 मई को हरीश मुखर्जी स्ट्रीट के माध्यम से एक मार्च का आह्वान किया गया है। जुलूस हाजरा मोड़ से शुरू होगा। जुलूस हरीश मुखर्जी स्ट्रीट से होते हुए हाजरा जंक्शन पर समाप्त होगा। साथ ही लोकसभा चुनाव के बीच जिले-दर-जिला नुक्कड़ सभाओं का भी आयोजन होने जा रहा है। जहां से भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

DA आंदोलनकारियों का विरोध यहीं नहीं रुकेगा। संगमरी संयुक्त मंच के संयोजक ने कहा कि नबन्ना अभियान 13 जून को आयोजित किया जाएगा। इसमें नौकरी चाहने वालों के लिए विभिन्न मंच भी होंगे। यानी लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ऑपरेशन चलाया जाएगा।