Corona का कहर: Lionel Messi समेत PSG के चार खिलाड़ी आए कोरोना की चपेट में

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 2, 2022

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) भी चपेट में आ गए है। गौरतलब है कि, फ्रेंच कप में अपने क्लब PSG की ओर से सोमवार को लियोनेल मेसी को मैच खेलना था, जिससे पहले हुए कोविड टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं PSG की ओर से जारी बयान में कहा गया कि टीम के कुल चार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें मेसी का भी नाम है। हालांकि राहत की बात यह है कि, नेमार जूनियर की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।

ALSO READ:सारंगपुर: शिशु क्रीड़ांगन वाटिका का भूमि पूजन, 12 शैक्षिक व्यवस्थाएं होंगी विकसित

Corona का कहर: Lionel Messi समेत PSG के चार खिलाड़ी आए कोरोना की चपेट में

लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के अलावा जो अन्य खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आए हैं, उनमें Juan Bernat, Sergio Rico, Nathan Bitumazala का नाम शामिल है। PSG के बयान के अनुसार, नेमार जूनियर अभी ब्राजील में ही हैं और 9 जनवरी तक वह मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। वह तीन हफ्ते के भीतर क्लब के साथ जुड़ सकते हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में यूरोप में भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में अब फ्रांस में भी अगर कोई पूर्ण रूप से वैक्सीनेटड लोगों को कोविड पॉजिटिव होने के बाद एक हफ्ते के लिए आइसोलेट रहना होगा।