सारंगपुर: शिशु क्रीड़ांगन वाटिका का भूमि पूजन, 12 शैक्षिक व्यवस्थाएं होंगी विकसित

Share on:

सरस्वती शिशु मंदिर सारंगपुर विधायक निधि से बनने वाले शिशु क्रीड़ांगन वाटिका का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक कुंवर जी कोठार के द्वारा किया गया । इस शिशु क्रीड़ांगन वाटिका के लिए विधायक निधि से ₹610000 स्वीकृत हुए है। इस शिशु वाटिका में 12 शैक्षिक व्यवस्थाएं विकसित की जाएगी। ये शैक्षिक व्यवस्थाएं है तरण ताल, क्रीड़ांगन, बागवानी चिड़ियाघर, कलाशाला, कार्यशाला ,विज्ञान प्रयोगशाला घर ही विद्यालय, रंगमंच प्रदर्शनी, वस्तु संग्रहालय पुस्तकालय ।पंडित सुनील जोशी के द्वारा विधि विधान से भूमि पूजन करवाया गया।

ALSO READ: Whatsapp ने 17.5 लाख Account किये बैन, अगर आप भी करते हैं ये काम, तो हो सकता हैं Account बैन

भूमि पूजन के अवसर पर मंडल अध्यक्ष पंकज पालीवाल, जिला उपाध्यक्ष अक्षय सक्सेना, विष्णु पाटीदार, भेरूलाल पुष्पद, अनिल बारकिया, राजेंद्र पटवा ,गुरुचरण गौड़ ,धर्मेंद्र वर्मा, दिनेश सिसोदिया,पवन लाला, बाबूलाल अहिरवार,कुलदीप राठौर ,अमृतलाल बृजवासी ,जुगल चौहान, संतोष शर्मा , उपयंत्री राकेश सिसोदिया, विष्णु प्रसाद जाटव ठेकेदार ,चांदमल दंडवानी बसंत शर्मा, प्रमोद शर्मा ,प्रकाश तिवारी गोविंदसिंह राठौड़, सुशील व्यास
कमलसिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात् अतिथियों का आभार प्रदर्शन मीडिया प्रभारी हरीश सोलंकी ने किया।