सबसे बड़े मेसेंजर ऐप और सोशल मीडिया कंपनी व्हाट्सऐप के एक प्रवक्ता ने कहा हैं कि व्हाट्सऐप ने नवंबर 2021 में 17.5 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट को बैन(Whatsapp has banned 17.5 lakh accounts) कर दिया है।
व्हाट्सऐप ने आईटी नियम 2021 के अनुसार नवंबर महीने के लिए अपनी छठी मासिक यूजर सेफ्टी रिपोर्ट पब्लिश की है। इस रिपोर्ट में यूजर्स की शिकायतों का ब्यौरा और व्हाट्सऐप द्वारा की गई कार्रवाई के साथ ही व्हाट्सऐप द्वारा खुद की गई कार्रवाइयां भी शामिल हैं।
और व्हाट्सएप ने यह भी बताया कि इस दौरान उन्हें 602 शिकायतें मिलीं हैं जिनमें से 36 पर एक्शन ले लिया गया हैं। आपको बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2021 में भी व्हाट्सएप ने भारत के 20 लाख से ज्यादा यूजर अकाउंट्स को बैन कर दिया था।
वंही कंपनी का कहना हैं कि 95 प्रतिशत से ज्यादा बैन ऑटोमैटिक या स्पैम मैसेजिंग के गलत उपयोग के कारण होते हैं। इसलिए अगर आप भी अपने व्हाट्सएप अकाउंट को बैन होने से बचाना चाहतें हैं तो ये सावधानियां रखें-
किसी भी अनजान कॉन्टैक्ट्स को बहुत ज्यादा मैसेज न भेजें, क्योंकि ये वाट्सअप के आईटी नियम के विरुद्ध हैं। और अगर आप ऐसा करते हैं तो वाट्सअप, आप पर कार्रवाई करने का अधिकार रखता हैं।
व्हाट्सएप पर नकली अकाउंट बनाने से बचे।
हिंसक, धमकी भरे या खुले तौर पर अश्लील मैसेज और मीडिया फाइल्स भेजने से बचे।
व्हाट्सएप के नाम पर बनाए गए थर्ड-पार्टी ऐप्स इस्तेमाल न करें, जो कि आजकल ज्यादातर लोग करते हैं। ये भी वाट्सअप के आईटी नियम के विरुद्ध हैं। और अगर आप ऐसा करते हैं तो वाट्सअप, आप पर कार्रवाई करने का अधिकार रखता हैं।
कभी भी मैलवेयर या फ़िशिंग लिंक न भेजें। मतलब ऐसी लिंक जो फर्जी वेबसाइट की होती हैं।