कोरोना से हो गए है ठीक तो जरूर करवाएं ये 3 टेस्ट, नहीं तो बढ़ सकती है आपकी परेशानियां

Ayushi
Updated on:

देशभर में इन दिनों कोरोना वायरस की दुरी लहर को लेकर अफरा तफरी मची हुई है। हर रोज करीब 3 लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। वहीं मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। इसी बीच अब हालात कुछ ऐसे हो चले है कि कोरोना का नया स्‍ट्रेन आरटीपीसीआर की टेस्ट रिपोर्ट को भी चकमा देने लगा है। ऐसे में अधिकतर मरीज कोरोना पॉजिटिव होता है लेकिन टेस्‍ट रिपोर्ट निगेटिव आ जाती है।

जिसकी वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बहुत ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको बता दे, अगर आप कोरोना से ठीक हो गए हैं तो जरूरी है कि आप कुछ टेस्ट करवाएं, जिससे पता लग सके कि आपके शरीर पर वायरस ने कितना नुकसान किया है। हम आपको आज ऐसे कुछ टेस्ट के बारे में बताने जा रहे है उन टेस्ट कोरोना से ठीक होने के बाद करवाना बेहद जरूरी है।

एंटीबॉडी टेस्ट –

डॉक्टरों के अनुसार – कोरोना शरीर के कई अंगों को नुकसान पहुंचाता है।सबसे ज्यादा हमारे फेफड़ों और इम्यून सिस्टम पर हमला करता है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप एंटीबॉडी टेस्ट जरूर करें। इससे आपको ये पता लगता है कि आपके बॉडी की एंटी बॉडीज की क्या हालत है। ये टेस्ट कोरोना से ठीक होने के दो हफ्ते के बाद करवाएं।

CBC टेस्ट –

CBC टेस्ट का मतलब है कम्प्लीट ब्लड काउंट टेस्ट शरीर में अलग-अलग कोशिकाओं की जांच के लिए किया जाता है। इससे मरीज को ये अंदाजा हो जाता है कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ उनका शरीर कैसी प्रतिक्रिया कर रहा है। दरअसल, कोरोना से रिकवरी के बाद लोगों को ये टेस्ट बेहद जरूरी है।

शुगर टेस्ट –

कोरोना के बाद शुगर और कॉलेस्ट्रोल टेस्ट भी बेहद जरूरी है। खासकर तब जिन मरीजों को डायबिटीज़ है उन्हें ये टेस्ट करना बेहद जरूरी है। दरअसल, कई बार कोरोना के दौरान लोगों के शरीर में शुगर का स्तर बढ़ जाता है। साथ ही गंभीर लक्षण वाले रोगियों को क्रिएटिनिन, लिवर और किडनी फंक्शन टेस्ट की भी सलाह दी जाती है।