सहकारिता मंत्री का विवादित बयान, थोकबंद अंकेक्षकों के तबादलों पर कही ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 12, 2021
arvind bhadauriya

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का विवादित बयान सामने आया है। बताया जा रहा है कि थोकबंद अंकेक्षकों के तबादलों पर उन्होंने बयान दिया है। उनका कहना है कि सहकारिता विभाग के अफसर सेटिंगबाज है। लंबे समय से एक ही स्थान पर टिके हुए है ये सेटिंगबाज अफसर। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि ये सभी अफसर 15 से 20 सालों से इंदौर-भोपाल में ही टिके हुए है। इसके अलावा भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर बयान से भी सवाल उठे है।

ऐसे में भदौरिया के विवादित बयान से विभाग में हड़कंप मच गया है। उन्होंने अपनी ही बीजेपी सरकार को आईना दिखाया है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि पंद्रह सालों से प्रदेश में भाजपा की सरकार क्यों है? सेटिंगबाज अफसरों ने किसे किया था मैनेज ? सेटिंगबाज अफसरों से क्या तत्कालीन मंत्री थे मैनेज ? इसके अलावा मंत्री अरविंद भदौरिया ने दावा करते हुए कहा है कि गड़बड़ी की शिकायतों पर अफसरों को हटाएंगे। इमानदार अफसरों से काम कराने का भी उन्होंने दावा किया है।