पूरी रात छानबीन करने के बाद, झूठा निकला इंदौर रेप केस का मामला

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 21, 2021

मंगलवार की रात को इंदौर में हुए एक कथिक रूप से गैंगरेप के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस के कार्यशैली तक लोगो ने खूब सवाल उठाये थे, लेकिन पुलिस ने पूरी रात छानबीन करके इस मामले पर बड़ा खुलासा करते हुए सभी के सवालों का जबाब दे दिया है। पुलिस द्वारा अभी तक हुई कार्रवाई के नतीजे में इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या वाकई गैंगरेप हुआ है?

मंगलवार की रात इंदौर के भागीरथपुरा इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। जिसमें एक 18 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया था कि उसके साथ 5 लोगो द्वारा गैंगरेप किया गया है, साथ ही बाद में उसके ऊपर मिट्टी तेल डाल कर जान से मरने का प्रयास भी किया गया है। यह मामला सामने आने पर इंदौर पुलिस सहित प्रदेश के कानून व्यवस्था पर निशाना साधा गया। जिस पर इंदौर के आईजी हरिनारायणचारि मिश्र ने चौकाने वाला खुलासा किया है।

उन्होंने कहा कि इंदौर पुलिस द्वारा इस मामले को बेहद ही गंभीरता से लिया गया और तुरंत इस मामले की जांच शुरू कर दी गई। वारदात वाली पूरी रात पुलिस ने इस मामले पर छानबीन करके तथ्य जुटाने का प्रयास किया। पुलिस इस मामले की जांच के दौरान करीब 150 सीसीटीसी कैमरा खगांले और उसके बाद को नतीजा सामने आया, उसके मुताबिक अभी यह मामला सही है या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता। पुलिस ने आगे कहा कि पुलिस ने जो तथ्य एकत्रित किये हैं। उसकी जांच करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई तय करेगी।