जजों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर CBI की कार्रवाई, पांच लोग गिरफ्तार

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 8, 2021

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के लिए सीबीआई ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से दो की गिरफ्तारी आज यानी रविवार को की गई है. वहीं सीबीआई द्वारा की गई यह कार्रवाई  जांच एजेंसीज को लेकर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस  एनवी रमन्ना की कड़ी टिप्पणी का असर माना जा रहा है.

बता दें कि चीफ जस्टिस रमन्ना ने दो दिन पहले कहा था कि निचली अदालतों के जज जब धमकियां मिलने की शिकायत करते हैं तो सीबीाई और आईबी एक्शन नहीं लेते. चीफ जस्टिस ने यह टिप्पणी धनबाद (झारखंड) के जिला जज की हत्या के मामले की शुक्रवार को सुनवाई के दौरान की थी.