गुजरात में नगर निगम चुनाव में बीजपी की जीत, पीएम ने जनता को कहा धन्यवाद

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: February 23, 2021
pm modi

गुजरात में नगर निगम चुनाव में बीजपी की जीत, पीएम ने जनता को कहा धन्यवादनई दिल्ली: गुजरात में एक बार फिर बीजपी ने अपनी जीत का परचम लहराना शुरू कर दिया है, इस बार बीजेपी ने गुजरात के नगर निगम चुनाव में जीत हासिल की है जिसके नतीजों पर देश के प्रधानमंत्री ने भी ख़ुशी जताई है।

गुजरात में नगर निगम चुनावो में बीजेपी ने 6 नगर निगम में जीत हासिल की है, हालाँकि अंतिम नतीजों में अभी कुछ समय लगेगा। लेकिन बीजेपी की इन 6 नगर निगम जीत की ख़ुशी जताते हुए देश के प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट कर जनता को धन्यवाद दिया है।

क्या है पीएम का ट्वीट-
गुजरात नगर निगम चुनाव में बीजेपी की जीत का परचम लहराना शुरू हो गया है जिस पर पीएम मोदी ने भी खुशी जताई है और अपने ट्वीट में कहां हैं कि “पूरे राज्य में निगम के नतीजे ये साबित करते हैं लोगों कि गुड गर्वनेंस के प्रति विश्वास बरकरार है, ‘गुजरात निकाय चुनाव के नतीजे लोगों की विकास की राजनीति और गुड गर्वनेंस के प्रति भरोसा दिखाता है, राज्य की जनता को बीजेपी में फिर से भरोसा जताने के लिए मैं धन्यवाद करता हूं, गुजरात की सेवा करना गर्व की बात है”

बता दे कि अभी अंतिम नतीजे आना बाकि है लेकिन अभी से ही बीजेपी ने सभी 6 नगर निगम में जीत दर्ज कर ली है। इतना ही नहीं बीजेपी ने अबतक 449 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस को 44, आम आदमी पार्टी को 44 और बीएसपी को 3 सीटों पर जीत मिली है। साथ ही इस बार के नगर निगम चुनावों में असदुद्दीन ओवैसी की ने भी राज्य में खाता खोला है और 4 सीटों पर जीत दर्ज की है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक और ट्वीट जारी किया है “मैं गुजरात हर एक कार्यकर्ता के प्रयासों की प्रशंसा करता हूं, जो कि लोगों के पास गए और उन्हें राज्य के लिए हमारी पार्टी के विजन के बारे में बताया, गुजरात सरकार लोगों के हित के लिए नीतियां बनाती है जिसका असर पूरे राज्य पर होता है” आगे उन्होंने कहां है कई “आज पूरे गुजरात में जीत बहुत खास है. पिछले करीब दो दशक से राज्य की सेवा कर रही पार्टी ने जो रिकॉर्ड बनाया है वह गौर करने लायक है, समाज के सभी वर्गों, खासकर भाजपा के प्रति गुजरात के युवाओं का व्यापक समर्थन देखना खुशी की बात है” इसके साथ ही पीएम मोदी ने चुनावों की जीत पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल का भी आभार जताया है.