लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, नवीन जिंदल बीजेपी में हुए शामिल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 24, 2024

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है, आए दिन कई बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे है और बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि, कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.

इतना ही नहीं वे BJP में शामिल भी हो गई है. वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद नवीन जिंदल ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास को लेकर किये जा रहे काम से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है.