सबसे तेज बढ़ती इकॉनमी है तो वह भारत है, अगली सदी भारत की है

mukti_gupta
Published on:

आबिद कामदार, इंदौर। दुनियां की सबसे तेजी की और बढ़ती इकोनॉमी कोई है तो वह भारत है, और अगली सदी भारत की होने वाली है। यह बात प्रवासी भारतीय सम्मान पाने वाले अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डॉक्टर संजीव मेहता भूटान ने कही। यह सम्मान उन्हें अर्थशास्त्र में उनके योगदान के लिए दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा की दुनियां का सबसे ज्यादा वर्क फॉर्स, बुद्धिमान लोग, और नैतिकता भारत को महान बनाता है, इसमें और बेहतर के लिए बस अगर जरूरत है तो स्किल डेवलपमेंट, काम के प्रति ईमानदारी और समय की पाबंदी पर अगर कार्य किया जाए तो और बेहतर होगा।

Also Read : Pravasi Bhartiya Sammelan : सबसे तेज आर्थिक प्रगति करने वाला देश है भारत – केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

जितना खुश में अवार्ड पाकर हूं उससे ज्यादा खुशी इंदौर आने की है

मुझे यह अवार्ड मिला इसके लिए में बहुत खुश हूं, लेकिन उससे कई ज्यादा खुश में इंदौर आकर हूं, में राजस्थान के अजमेर से हूं लेकिन मेरी इच्छा यह है की मेरी होने वाली बहु इंदौर से हो।