रोमांचक मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराया, फाइनल में बनाई जगह

bhawna_ghamasan
Published on:

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में सुपर फॉर राउंड का मुकाबला खेला गया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 213 रन बनाए। यह मैच बहुत ही रोमांचक रहा।

टीम इंडिया ने अपने दूसरे सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका को 41 रनों से हराकर अपनी जीत दर्ज कर ली है। भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। भारत ने इसी मैदान पर अपने पिछले मैच में पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराया था।

भारत ने एशिया एशिया कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम एशिया कप फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 213 रन बनाएं। वहीं, श्रीलंकाई टीम 172 रनों पर आउट हो गई। अब फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में ही खेला जाएगा।