IND vs ENG: टेस्ट इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत, जडेजा ने खोला पंजा, यशस्वी का शानदार दोहरा शतक

Meghraj
Published on:

टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट में शानदार जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया है। भारत ने यह मुकाबला रिकॉर्ड 434 रन से जीत लिया है। बता दें कि भारत ने अपनी तीसरी पारी में 4 विकेट खोकर 430 रन बनाए थे और इसके साथ पारी घोषित कर दी थी। इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रन का टारगेट चेस करना था। हालाँकि, इंग्लैंड टीम मात्र 122 रन ही बना सकी।

भारतीय गेंदबाज़ों की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट झटके है। कुलदीप यादव ने 2 और अश्विन-बुमराह ने 1-1 विकेट लिया है। बता दें कि इसी मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में शतक जड़ा था। रनों के अंतर से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। इस टेस्ट से पहले टीम ने 2021 में मुंबई के वानखेड़े मैदान पर न्यूजीलैंड को 372 रन से हराया था।

बल्लेबाज़ों ने दिखया दम:

भारतीय बल्लेबाज़ों की वजह से यह जीत आसान हो गई थी। पहली पारी में रोहित-जडेजा के शतक और सरफ़राज़ के अर्धशतक की सहायता से टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया था। वहीं, दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 214 रन बना कर कई रिकार्ड्स ब्रेक किए है। शुभमन गिल ने 91 रन बनाए। वहीं डेब्यू प्लेयर सरफ़राज़ ने दोनों परियों में अर्धशतक लगाया।