IND VS ENG: भारत ने 106 रन से अपने नाम किया दूसरा टेस्ट मैच, इन तीन भारतीय प्लेयर्स ने तोड़े कई रिकार्ड्स

Share on:

IND VS ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में करारी हार के बाद भारत ने दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी कर 106 रन से मुकाबला जीत लिया है। टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दें इंग्लैंड को 399 रन का टारगेट दिया था। इंग्लैंड के पास दो दिन शेष थे। मगर इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में मात्र 292 रन ही बना सकी। आपको बता दें कि विशाखापट्‌टनम में खेले जा रहे है इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था।

भारत ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए और इंग्लैंड को 253 रन पर ऑलआउट करके 143 रन की लीड हासिल की थी। फिर भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 255 रन बनाते हुए इंग्लैंड को 399 रन का टारगेट दिया था। इस मुकाबले के दौरान क्रिकेट जगत में कई रिकॉर्ड बने और टूटे भी। भारतीय टीम की तरफ से तीन भारतीय प्लेयर्स ने अपने नाम किये तीन रिकार्ड्स।

जायसवाल का दोहरा शतक:

यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाकर कई रिकार्ड्स अपने नाम किए। इस दोहरे शतक के साथ जायसवाल भारत की तरफ से सेंचुरी जमाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए है। यह शतक लगते वक़्त जायसवाल 22 साल 27 दिन के थे। इनसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ विनोद कांबली और सुनील गावस्कर है।

जसप्रीत बुमराह का कारनामा:

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने अपने 150 विकेट पूरे किए है। इसके साथ ही वह 150+ विकेट लेने वालों की सूचि में बेस्ट एवरेज के मामलें में दूसरे नंबर पर आ गए है। उनका एवरेज 20.28 रहा है। इस सूचि में पहले नंबर पर इंग्लैंड के सिडनी बार्न्स है। जिनकी एवरेज 16.43 की है। इसके साथ ही बुमराह ने सबसे कम गेंद लेते हुए फास्टेस्ट​​​​ 150 विकेट पूरे करने वाले भारतीय बन गए है।

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट:

आर अश्विन ने इस मुकाबले में 3 विकेट लेकर एक बड़ा कारनामा किया है। वह दूसरी पारी में तीन विकेट लेकर इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बन गए। उनके इंग्लैंड के खिलाफ 21 टेस्ट में 97 विकेट हो गए हैं। उन्होंने इस सूचि में बीएस चंद्रशेखर को पीछे छोड़ा है।