कोरोना काल में आर माधवन की पत्नी कर रही ये नेक काम, एक्टर ने की ऐसी तारीफ़

देश में कोरोना की नई लहर ने तांडव मचा रखा है, ऐसे में बॉलीवुड के सोनू सूद, सलमान खान जैसे नाम मदद के लिए आगे आए है, लेकिन इस दुःख की घड़ी में एक और एक्टर है जिनकी पत्नी इस कोरोना काल में बड़ा ही अच्छा काम कर रही है, ये ओर कोई नहीं थ्री इडियट मूवी फेम एक्टर आर माधवन की पत्नी है, और इनके इस नेक काम का वीडियो एक्टर ने शेयर किया है।
बता दें कि एक्टर आर माधवन ने अपनी पत्नी का एक वीडियो शर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो में उनकी पत्नी सरिता बिरजे ऑनलाइन यानि कि वर्चुअली गरीब बच्चो को शिक्षा दे रही है। अपनी पत्नी के इस काम की सराहना एक्टर ने खुद की है।
LINK: https://www.instagram.com/p/COP5odtjqFR/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
संबंधित खबरें -
एक्टर आर माधवन ने अपनी पत्नी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे वो बच्चो को पढ़ा रही है, इसके साथ एक्टर ने लिखा है कि – “जब आपकी पत्नी आपको छोटा महसूस कराए, और वो कहते है कि जब आपकी पत्नी देश के गरीब बच्चों को पढ़ाए और आप पूरी तरह से अक्षम और बेकार महसूस करते हैं।” एक्टर की पत्नी के इस नेक काम की सोशल मिडिया पर भी काफी तारीफ़ की जा रही है, हालांकि उन्हें फ़िल्मी दुनिया से दूर बहुत काम बार ही स्पॉट किया, लेकिन इस समय उनका ये काम वाकई में तारीफ़ के काबिल है।
बता दें कि इस कोरोना ने बॉलीवुड के कई सितारों को अपनी चपेट में ले लिया था जिसमे से एक आर माधवन भी है, इस बात की जानकरी उन्होंने बड़े ही अलग अंदाज में दी थी उन्होंने लिखा था- फरहान को रैन्चो को फॉलो करना था और वायरस हमेशा से उन्हें फॉलो कर रहा था, हालांकि इस बार उसने उन्हें पकड़ ही लिया, लेकिन ऑल इज वेल और कोविड भी जल्द ही कुएं में गिरेगा, मैं तेजी से ठीक हो रहा हूं।