मुंबई। टीवी इंडस्ट्री के चमकते सीतारे ने 2 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद सिनेमा जगत और पूरे देश में दुःख की लहर उठ गई थी। जी हां, हम बात कर रहे है छोटे पर्दे के बड़े सितारे सिद्धार्थ शुक्ला की। सिद्धार्थ के निधन के बाद फैंस उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं। सिद्धार्थ की बेहद खास दोस्त रहीं शहनाज गिल इस दर्द से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैं। वहीं उनका परिवार भी इस नुकसान को महसूस कर पा रहा है। वही शहनाज के भाई शहबाज गिल लगातार सिद्धार्थ की डेथ के बाद से इमोशनल नजर आ रहे हैं और उन्हें मिस कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब खास अंदाज में शहबाज गिल ने सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट दिया है। आपको बता दें कि, उन्होंने हाल ही में सिद्धार्थ का टैटू अपने हाथ पर लगवाया है।
ALSO READ: Indore News : मोदी के जन्मदिन पर सुपर स्पेशलिटी में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण
शहबाज गिल ने इंस्टाग्राम पर इसकी एक फोटो शेयर की। तस्वीर में वे हाथ में सिद्धार्थ के चेहरे का टैटू फ्लॉन्ट करते नजर आए। ये टैटू बहुत बड़ा है और सिद्धार्थ की याद में शहनाज के भाई ने इसे हमेशा के लिए अपने हाथ पर लगा लिया है। साथ ही टैटू देख सिड के फैंस फिर से इमोशनल हो रहे हैं और उन्हें याद कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CT7BrN0ppKV/?utm_source=ig_web_copy_link
फोटो शेयर करते हुए शगबाज ने कैप्शन में लिखा कि, तुम जितने रियल थे तुम्हारी यादें भी उतनी ही रियल होंगी। तुम मेरे अंदर हमेशा जिंदा रहोगे. तुम हमारी यादों में हमेशा जिंदा रहोगे। ये टैटू बनाने के लिए @manjeettattooz का शुक्रिया।