नर्मदा जलप्रदाय की पाईप लाईन के नये इंटेकवेल के सुधार कार्य प्रगति पर, पंप बंद होने से जलप्रदाय होगा प्रभावित

Share on:

28 फरवरी को शहर की 60 से अधिक पेयजल टंकियों से होगा जलप्रदाय प्रभावित

इंदौर दिनांक 27 फरवरी 2024। जलकार्य प्रभारी श्री अभिषेक शर्मा बबलु ने बताया कि जलूद में आज 2100 एम एम की एम एस पाइप लाइन नये इंटेकवेल के पास मे लाइन फूटने के कारण प्रातः 11.50 पर नर्मदा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के सभी पंप बंद हो गए थे, उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार जलप्रदाय कार्य के बेहतर संचालन हेतु सुधार कार्य किया जा रहा है।

महापौर श्री भार्गव व आयुक्त श्रीमती सिंह के निर्देशानुसार इंटेकवेल के पास में लाईन फुटने के मरम्मत कार्य को तेजी से किया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूयप नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण के पंप सायं 06.05 पर पुनः चालू किये गए, देर रात 12 बजे तक नर्मदा कंट्रोल रूम पर प्रेशर बनने की सम्भावना है जिसके उपरान्त नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण की टंकिया भरने का कार्य किया जायेगा, जिसके कारण नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण की पेयजल टंकिया अपनी क्षमता से कम भर पाएगी।

जलकार्य प्रभारी श्री शर्मा ने बताया कि सुधार कार्य होने तथा नर्मदा तृतीय चरण के पंप बंद होने के कारण दिनांक 28 फरवरी 2024 को प्रातः शहर की बिजलपुर, मा विहार, स्कीम न 59, बिलावली, भवरकुआ, ख़ातिवाला, स्नेह नगर, गाडी अड्डा, पागनीशपागा, सी पी शेखर नगर, उर्दू मैदान, एम वाय एच, पी डब्ल्यू डी, यशवंत क्लब, तुकोगंज, कॉटन अड्डा, कुलकर्णी का भट्टा, अम्बेडकर नगर, एम आई जी, त्रिवेणी उद्यान, बजरंग नगर, नंदा नगर रोड न 13, नंदा नगर नई, नंदा नगर पुरानी, बर्फ़ानी धाम, जनता क्वार्टर, सुखलिया, वीणा नगर, महालक्ष्मी नगर, स्कीम न 54, स्कीम न 74, स्कीम न 114 पार्ट 2, नानक नगर, स्कीम न 94, मूसाखेड़ी, टूटी प्रेस, शिव नगर, महावीर नगर, खजराना, प्रगति नगर, बुद्ध नगर, रेती मंडी, सूर्य देव नगर, हवा बंगला, विदुर नगर, ग्रेटर वैशाली, स्कीम न 71, चन्दन नगर, अंबिकापुरी, सिलिकॉन सिटी, स्कीम न 140, क़ृषि नगर, रेडियो कलॉनी, भूरी टेकरी, मित्र बंधु नगर, सर्व सुविधा नगर, स्कीम न 134, साईं कृपा, तापेश्वरी बाग़, समर पार्क, स्कीम न 114 पार्ट 1, स्कीम न 78, स्कीम न 78 स्लाइस 1, स्कीम न 78 स्लाइस 2, लोहा मंडी, राजीव आवास विहार, स्कीम न 113, स्कीम न 136 की पेयजल टंकियों से जलप्रदाय प्रभावित होगा।