इंदौर उत्थान अभियान के तहत स्वच्छता में नंबर 1 के बाद इंदौर के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ मास्टर प्लान के लिए आज यानी बुधवार को रेसीडेंसी कोठी पर शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक की. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए. इंदौर के मास्टर प्लान को लेकर लगातार विशेषज्ञ सभी नेताओं और मंत्रियों से मिल रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने का समय मांगा, जो अभी तक नहीं मिल पाया है.
मंत्री भूपेंद्रसिंह, सांसद शंकर लालवानी,भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मिल चुके हैं. अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलना है, लेकिन उनको समय नहीं मिल रहा है। सभी नेताओं से भी इंदौर उत्थान परिषद ने कहा की मुख्यमंत्री से भी मिलने का समय दिला दें, ताकि उनको बताया जाए कि शहर का मास्टर प्लान कैसा होना चाहिए. ग्रीन बेल्ट, हाकर जोन, पार्किंग से लेकर शहर के बाहरी इलाकों में किस तरह से शहर बसे इसको लेकर बड़ा प्लान बनाया है.