महंगाई की मार: इंदौर में टमाटर के दाम 120 रुपए किलो तक पहुंचे, आलू-प्याज और लहसुन भी हुए महंगे

Deepak Meena
Published on:

इंदौर: पिछले एक सप्ताह से इंदौर के बाजारों में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। 120 रुपये किलो तक बिक रहे टमाटर ने लोगों की रसोई पर बोझ डाल दिया है। टमाटर के साथ ही आलू, प्याज और लहसुन के दाम भी बढ़ गए हैं।

मंडी व्यापारियों और किसानों का कहना है कि टमाटर की आवक कम होने के कारण दाम बढ़े हैं। राजस्थान से टमाटर की आवक बंद होने से भी इसका असर पड़ा है। पहले राजस्थान से 400 रुपये कैरेट टमाटर आ रहा था, लेकिन अचानक तेज बारिश के कारण वहां बहुत माल खराब हो गया।

अब इंदौर में महाराष्ट्र से टमाटर आ रहा है, लेकिन यहां 1500 रुपए कैरेट तक मिल रहा है। महाराष्ट्र के व्यापारी भी कम माल भेज पा रहे हैं। मंडी व्यापारियों का कहना है कि दाम कब कम होंगे, यह अभी निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता है। हालांकि, आगामी 15 दिन से एक महीने के अंदर राहत मिलने की उम्मीद है।

माखीजा ने कहा कि सिर्फ इंदौर या मप्र में टमाटर महंगा नहीं है। देश के हर राज्य में यही स्थिति बन रही है। बहुत कम राज्यों के पास में स्टाक बचा है। अभी एक महीने तक किसान फिर से टमाटर लगाएगा भी नहीं। इसलिए जो स्टाक है उसी में मैनेज करना है। बारिश की वजह से कई राज्यों में टमाटर खराब हुआ है। एक से दो महीने बाद फिर से किसान टमाटर लगा सकता है। इसके बाद दाम में और भी कमी आएगी।

आलू, प्याज, लहसुन भी महंगे
राजकुमार सब्जी मंडी के व्यापारी निखिल कुशवाह ने बताया कि इन दिनों सिर्फ टमाटर ही महंगा नहीं मिल रहा है। आलू, प्याज और अन्य सब्जियां भी महंगी मिल रही हैं। आलू 40 रुपए किलो और प्याज 40 रुपए किलो है। लहसुन 200 से 300 रुपए किलो बिक रहा है।