IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Alert: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में ग्रीष्म का तांडव जारी रहेगा। यहां पर टेंपरेचर 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने तक का पूर्वानुमान जारी है। हांलाकि वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक अगले कुछ दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा के कुछ क्षेत्रों में बरसात की आशंका जताई गई है। वहीं मौसम विभाग ने आज से लेकर आगामी दिनों में मौसम की कंडीशन कैसी रहने वाली है, इसको लेकर एक नया और महत्वपूर्ण अपडेट जारी कर दिया है।

IMD Rainfall Alert Weather Update 3 February Tamilnadu Kerala Delhi UP  Himachal North India weather Forecast Barish Hogi Weather today in Hindi  Aaj ka mausam mausam ki jankari Temp today in Hindi -

इसी के साथ बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न हुआ चक्रवाती तूफान ‘मोका’ दुर्बल पड़ गया है। हालांकि साइक्लोन तूफान मोका ने रविवार, 14 मई को बांग्लादेश और म्यांमार तट को पार कर लिया है। तूफान का लैंडफॉल से पहले कई इलाकों पर तेज हवाएं एवं बरसात देखने को मिली। हालांकि, साइक्लोन तूफान के कारण बंगाल एवं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह अधिक प्रभावित नहीं हुए। हालांकि, दोनों राज्यों में पिछले कुछ दिनों से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की जा रही है।

Also Read – Summer Season: गर्मियों में भी पाएं खिली-खिली Glowing त्वचा, अपनाएं ये 5 Skin Care Tips, मिलेगा बेहतर निखार

वहीं, उत्तर भारत के मौसम की बात करें तो दिल्ली सहित उत्तर-मध्य भारत के टेंपरेचर में वृद्धि हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी 15 मई को सर्वाधिक टेंपरेचर 40 डिग्री के पार जा सकता है। वहीं, न्यूनतम टेंपरेचर 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अंदेशा भी जताया जा रहा है। आज सोमवार को दिल्ली का सर्वाधिक टेंपरेचर 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। दिल्ली वालों के लिए भी आगामी कुछ दिनों में गर्मी से राहत मिलने का अंदेशा जताया जा रहा हैं। मौसम विभाग ने दो दिनों के बाद तेज हवाओं के साथ साधारण बारिश की आशंका जताई है। इससे दिल्ली वासियों को निरंतर पड़ रही गर्मी से सुकून जरूर मिल सकेगा।

MP Weather : बदले मौसम के मिजाज, जल्द एक्टिव होगा नया सिस्टम, आज 12 जिलों  में गरज चमक के साथ बारिश-आंधी, जानें शहरों का हाल-IMD पूर्वानुमान - MP  Breaking News

इन राज्यों में होगी बारिश

एक बार फिर करवट बदलेगा मौसम, छाएंगे काले बादल, इन 10 जिलों में होगी तेज  बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - Ghamasan News

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी इलाकों में साधारण से तेज बारिश संभव है। मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज भारी से तेज़ हवाएं चल सकती हैं। पूर्व और दक्षिण असम और मेघालय में मामूली से मध्यम बारिश की आशंका है। गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की बरसात हो सकती है। समुद्र की स्थिति बांग्लादेश तट, उत्तरी म्यांमार तट, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के उत्तरी तट पर बहुत खराब रहने की संभावना है।

चक्रवात मोचा का असर

Cyclone Mocha Kolkata: बंगाल की खाड़ी में बन रहा है चक्रवात 'मोका', कोलकाता  में खुला कंट्रोल रूम, जानें क्या पड़ेगा प्रभाव | Cyclone Mocha Kolkata News  Cyclone Mocha is ...

चक्रवात मोचा बंगाल को लेकर मौसम विभाग ने बंगाल केपुरबा मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलें के तटीय क्षेत्रों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। इससे पहले मोचा ने रविवार को बांग्लादेश और म्यांमार के तटीय इलाकों में भारी कहर मचाया है. इसकी रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई गई है।