Indore : प्लाट के मामले में गड़बड़ी की तो FIR कराएगा IDA

इंदौर(Indore): इंदौर विकास प्राधिकर(Indore Development Authority) ने तय किया है कि संपदा विभाग में प्लॉट लेनदेन को लेकर यदि कोई गड़बड़ी हुई तो मामले की जांच करने के बाद पुलिस रिर्पोट कराएंगे। कल इंदौर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा की जो प्लाट अलग-अलग कालोनियों में है, उनको बेचने का काम जल्दी करें। इसके साथ ही नई कालोनियों में जो प्लाट बेचना है, उसकी भी जल्दी तैयार करें।

Read More : Political Crisis in Pakistan: पाकिस्तानी सियासत में बड़ा उलटफेर, PM पद से हटाए गए इमरान खान 

चावडा ने कहा कि कई लोग शिकायत लेकर आते हैं, ऐसे मामलों की जांच करने के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने कलेक्टर ऑफिस से आइडिए में आए मनीष श्रीवास्तव को लेकर नाराजगी जताई। हालांकि संपदा संपदा अधिकारी अनिल अग्रवाल से कलेक्टर नाराज थे। सामने मनीष श्रीवास्तव दिखे तो उन पर भी नाराज हो गए।

Indore : प्लाट के मामले में गड़बड़ी की तो FIR कराएगा IDA

Read More : Heat Wave: अगले 5 दिनों तक बढ़ेगा भीषण गर्मी का कहर, इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी

बोर्ड बैठक में चावड़ा ने अफसरों को कई बार फटकार लगाई, कहा कि जो काम हमने करने के वादे किए हैं। वह क्यों नहीं हो रहे हैं। मुझे हर काम समय के पहले चाहिए। बोर्ड की हर बैठक में बजट में जो काम बताए हैं, उनकी समीक्षा लगातार करना है। लापरवाही करने वाले अफसर हटा दिए जाएंगे। राज्य सरकार से कुछ अफसरों के लिए डिमांड भी चावडा ने की है।