ICICI प्रूडेंशियल लाइफ दूसरी तिमाही-वित्त वर्ष 2024 में क्लेम सेटेलमेंट में शीर्ष पर

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 2, 2023

वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के लिए, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस निजी क्षेत्र के जीवन बीमाकर्ताओं के बीच क्लेम सेटेलमेंट  अनुपात में शीर्ष पर है। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी का सर्वश्रेष्ठ क्लेम सेटेलमेंट अनुपात 97.9 प्रतिशत था। यह ग्राहकों और उनके परिवारों से किए गए वादों को पूरा करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। गौरतलब है,वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी का क्लेम सेटेलमेंट  अनुपात 98.7 प्रतिशत था और वास्तविक मृत्यु क्लेम को निपटाने में लगने वाला औसत समय 1.2 दिन था। यह सुनिश्चित करता है कि दावेदारों को दावा राशि तक तत्काल पहुंच मिले।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का  दूसरी तिमाही-वित्त वर्ष 2024 का क्लेम सेटेलमेंट अनुपात 98.14 प्रतिशत है। टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस का 90.55 प्रतिशत,एचडीएफसी लाइफ का 96.62 प्रतिशत, बजाज अलियांज लाइफ इंश्योरेंस का 91.79 प्रतिशत,मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का 95.90 प्रतिशत,एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का 95.67 प्रतिशत है। यह जानकारी क्लेम सेटेलमेंट  में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस की निरंतरता को दर्शाती है। डेटा कंपनी की वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है ।कंपनी ग्राहक-केंद्रित है और इसकी ‘क्लेम फॉर श्योर’ सेवा पहल यह सुनिश्चित करती है कि सभी पात्र मृत्यु दावों का सभी आवश्यक दस्तावेज प्राप्त होने के बाद 1 दिन में निपटान किया जाए।