Hyundai Creta Facelift: नए साल में 2024 में देश भर में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू हो गई है। बता दें इसका बुकिंग प्राइस 25000 रुपए है और बुकिंग ओपन करने के साथ ही हुंडई ने अपडेटेड क्रेटा के वेरिएंट, फीचर्स और पावरट्रेन ऑप्शन्स की जानकारी शेयर की है। इस नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 7 वेरिएंट्स- ई, ex , s , s (o) sx , sx टेक और sx (o ) में मिल रही है।
इन कलर ऑप्शन में मिलेगी
इस नई क्रेटा में 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन- रोबस्ट एमराल्ड पर्ल (नया), फिएरी रेड, रेंजर, खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे कलर मिलेगा। इसके अलावा एक डुअल-टोन वेरिएंट- ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट भी मिलने वाला है।
3 पावरट्रेन ऑप्शन
नई क्रेटा फेसलिफ्ट में तीन पावरट्रेन ऑप्शन होंगे, जिनमें 1.5L टर्बो पेट्रोल (नया), 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, और 1.5L टर्बो डीजल इंजन मौजूद हैं। बता दे ये वरना से लिया गया टर्बो पेट्रोल इंजन 160bhp जनरेट करता है. इसमें चार गियरबॉक्स ऑप्शन- 6-स्पीड मैनुअल, iVT (इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन), 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) और 6-स्पीड ऑटोमैटिक हैं।
बोल्ड स्टांस
इस नई 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में पहले के मुकाबले प्रीमियम इंटीरियर भी मिलने वाला है। ये काफी बोल्ड स्टांस के साथ मिलने वाली है। इसके अलावा इस suv में नए क्वाड-बीम एलईडी हेडलैंप, होरिजन एलईडी पोजिशनिंग लैंप, डीआरएल और रिवाइज्ड नई ग्रिल मिलने वाली है।
ये नए फीचर्स मिलेंगे
हुंडई ने नई क्रेटा की सेफ्टी पर भी काफी जोर दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 360-डिग्री सराउंड कैमरा सहित कई एडवांस्ड एक्टिव एंड पैसिव सेफ्टी टेक फीचर्स शामिल हैं। इसमें लेवल 2 ADAS के तौर पर बड़ा अपडेट मिला है। इसके ADAS में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, इमरजेंसी ब्रेकिंग, कोलिजन अवॉइडेंस और हाई बीम असिस्ट जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं। suv में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है।