उच्च शिक्षा मंत्री ने वर्चुअल राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में लिया भाग

Pinal Patidar
Published on:
ujjain

उज्जैन : उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने रविवार 31 अक्टूबर को अभिरंग नाट्यगृह कालिदास अकादमी में उभरता राठौर समाज मिशन द्वारा वर्चुअल राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज के उभरते बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिये इस प्रकार के आयोजन से समाज को लाभ होता है। बच्चों में बेहतर शिक्षा के लिए डॉ.यादव ने कहा कि प्रत्येक जिले के एक बच्चे का सम्पूर्ण खर्च सीहोर जिले के आष्ट में स्थित वीआईटी युनिवर्सिटी उठायेगी।

कार्यक्रम के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने मां वाग्देवी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। समाज के पदाधिकारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री का साफा बांधकर पुष्पहारों से स्वागत किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर राठौर समाज के पांचवे आयोजन में 10वी व 12वी में प्रदेश की मेरिट में आये छात्रों को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में बताया गया कि ‘प्रथम आओ, एक लाख रुपये का पुरस्कार पाओ’ के अनुसार कक्षा 10 वी 12 वी में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले मप्र के 131 बच्चो को लगभग दो लाख रुपए के नगद पुरस्कार व डिजिटल प्रमाणपत्र का वितरण किया जायेगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने प्रतीकात्मक रूप से हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी के 10 छात्रों को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में बच्चो को मोटिवेशन करने के लिए राजेश राठौर अपर कलेक्टर इंदौर, अनिल राठौर संयुक्त कलेक्टर विदिशा, प्रदीप राठौर न्यायधीश आष्टा, अखिल राठौर एसडीएम शिवनी मालवा, समरथमल राठौर, सब रजिस्टर गुना, वीरेंद्र राठौर उद्योगपति आष्टा, नरेंद्र राठौर शिप्रा ट्रेडर्स आदि अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में उभरता राठौर समाज फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल पर लाईव प्रसारित किया गया।

कार्यक्रम में जयप्रकाश जूनवाल, पत्रकार एवं फोटोग्राफर जितेन्द्र राठौर, प्रमुख सेवाधर्मी मोहनलाल राठौर गौतमपुरा, राजेश सोलंकी खाचरोद, हरीश राठौर (लड्डू) इंदौर, मदनलाल राठौर (साबू खेड़ी), दिलीप राठौर खरगौन, विजय राठौर कसरावद, रामनिवास राठौर पोरसा, मुकेश राठौर भोपाल, नरेन्द्र राठौर शिप्रा ट्रेडर्स, अशोक राठौर (जावरावाले), ललित राठौर इंदौर, खुमानसिंह राठौर विदिशा, दिलीप राठौर ग्वालियर, आकाश राठौर देवास, लक्की राठौर बमनाला,  सत्यनारायण राठौर मंदसौर, दीपक राठौर कायथा आदि उपस्थित थे।