नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में अब लोगों को मौसम से राहत मिलने वाली है। जी हां मौसम विभाग का अनुमान है कि जल्द ही यहां तेज बारिश के हो सकती है। दरअसल मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में भी आंधी-तूफान चल रहे हैं। जिसके चलते मौसम विभाग का अनुमान है कि आज हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और आंधी आने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार चरखी दादरी, झझर, कोसली, फारुखनगर, गुरुग्राम, मानेसर, दक्षिण पश्चिम और उत्तर पश्चिमी दिल्ली में अंधड़ के साथ ही भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार न इलाकों में जल्द ही मौसम बदलने वाला है। यहां हवा की गति तेज होकर 20 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बहेगी।
मौसम विभाग का कहना है कि यहां लोगों को तेज बारिश से गर्मी से तो राहत मिलेगी लेकिन उमस का दौर अब भी यहां जारी ही रहेगा। बात करे कल की तो कल भी यहां कई जगहों पर बारिश भी हुई थी।
हर साल दिल्ली में मानसून 27 जून तक आता है लेकिन इस साल यह पहले ही प्रवेश कर चुका है। तापमान की बात करें तो तापमान भी यहां अगले दो तीन दिनों तक 36 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है।