जनवरी का महीना अब खत्म होने पर है लेकिन अभी भी उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम का मिजाज एक कहर बना हुआ है कई जगहों पर कोहरा बर्फ बारी जैसा हाल कर रहा है आज ठंड का प्रकोप इतना तेज है कि कोहरा अभी कहर मचा रहा है। मौसम विभाग के आईएमडी मानना है कि ठंड का यह दौर आगे तक जारी रहने वाला है लोगों को इसमें राहत के आसार कम नजर आते लग रहे हैं अब जनवरी के एंड में सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है
Enhanced rainfall/snowfall activity with possibility of heavy falls over Western Himalayan Region and rainfall activity over plains of Northwest India during 24th to 26th January, 2023.
For more detail kindly visit: https://t.co/0kD8Dl2LXj pic.twitter.com/jvWbu0Fc3Y
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 22, 2023
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में मौसम को बदलाव देखने को मिल सकता है आईएमडी का कहना है की जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश लद्दाख उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी होने की संभावना है जानकारी के मुताबिक बारिश हो सकती दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 26 जनवरी तक गर्जना के साथ बारिश की संभावना हे।
Also Read : IMD Alert: अगले 48 घंटो में इन 12 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक अभी भी बिहार उड़ीसा हिमाचल प्रदेश कई जगहो पर रात के समय से ही कोहरा मंड्रा रहा है। एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक लगातार जम्मू कश्मीर और मध्य प्रदेश मे होगी 24 से 27 राज्यों में कई जगहों पर बारिश और कोहरा कहीं हिस्सों में कवर करेगा। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार समेत कई जगहों पर बारिश हो सकती है। जबकि तमिलनाडु और केरल में भी वर्षा की संभावना है।