चेहरे पर भाप लेने के अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: June 9, 2023

अक्सर चेहरे पर ग्लो लाने के लिए और चेहरे को चमकदार बनाने के लिए कई प्रकार के एक्सपेरिमेंट चेहरे पर किए जाते है। कई लोग पार्लर जाते हैं और चेहरे को सुंदर और चमकदार बनाने के लिए ब्लीच, फेशियल करवाते हैं। जिससे चेहरा चमकता तो नहीं है। बल्कि त्वचा और ज्यादा नाजुक और खराब हो जाती है। क्या आप जानते हैं कि भाप चेहरे के लिए कितनी ज्यादा फायदेमंद मानी चाहती है। कुछ लोग गर्म पानी में नीम, नमक और नींबू जैसी चीजें मिलाते हैं। इससे जुड़े कई राज है जो हम आज आपको बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं किस तरह सिर्फ एक भाप से चेहरे को स्वस्थ रखा जा सकता है।

An At-Home Steam Facial for Glowy Skin - maed Glam in 2021 | Facial ...

चेहरे पर भाप ( steam) लेने के फायदे

1.अक्सर लोग चेहरे पर स्टीम रोज लेते हैं। जिससे त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं। इससे गंदगी और डेड स्किन बाहर निकल जाती है। हर रोज उन लोगों को स्टीम लेना चाहिए जिन्हें ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स की परेशानी है।

2.कई बार पानी की कमी के कारण हमारे चेहरे की त्वचा डिहाइड्रेट होने लगती है। त्वचा की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए फेस स्ट्रीमिंग करनी लाभदायक मानी जाती है। जिससे चेहरे का हाइड्रेशन बैलेंस में रहता है और साथ ही ऐसा करने से फेस ग्लोइंग हो जाता है।

3.स्टीम लेने से चेहरा ताजा और जवां लगने लगता है। स्किन केयर की माने तो उनका कहना है कि हफ्ते में कम से कम 3 बार स्टीम लेनी चाहिए। जिससे चेहरा हमेशा चमकदार रहता है।