Rice Water Serum : आज के समय में हर कोई बालों की समस्या से काफी ज्यादा परेशान रहने लगा है। किसी के बाल रूखे और बेजान हो रहे हैं तो किसी के बाल इतने ज्यादा झड़ रहे हैं की इसकी वजह से स्ट्रेस तक में लोग जा रहे हैं। दरअसल, तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर और दावों का सेवन कर इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग काफी प्रयास कर रहे हैं लेकिन किसी भी तरह का कोई फायदा उन्हें देखने को नहीं मिल रहा है। बदलते खान-पान और लाइफस्टाइल की वजह से यह समस्या आम हो चुकी है।
बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी में बालों की समस्या देखने को मिल रही है। अगर आप भी बालों की वजह से परेशान रहते हैं या आपके बाल काफी ज्यादा झड़ रहे हैं या फिर रुक और बेजान हो चुके हैं और आपको काले, लंबे, घने बाल चाहिए? तो हम आपको एक ऐसी होम रिमेडी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका अगर एक हफ्ते तक लगातार इस्तेमाल किया जाता है तो यह बालों को मजबूत बनाने के साथ-साथ काला, घना और शाइनी बनाने में मदद जरूर करेगा, तो चलिए जानते हैं उसे रेमेडी के बारे में विस्तार से –

Rice Water Serum के फायदे
पुराने समय से चावल के पानी का इस्तेमाल त्वचा और बालों के लिए किया जा रहा है। जापान के हीयान काल से इसकी शुरुआत हुई थी। अभी भी हजारों लोग इसका इस्तेमाल कर त्वचा और बालों की समस्याओं से छुटकारा पा रहे हैं। चावल के पानी में विटामिन, मिनरल और अमीनो एसिड जो बेहद फायदेमंद साबित होता है। साथ ही इसमें विटामिन बी और ई, अमीनो एसिड और मिनरल्स होते हैं जो बालों को मजबूत, काला घना बनाने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं रूखे बेजान बालों में ये जान फूंक देता है। वहीं त्वचा के लिए भी इसको फायदेमंद माना जाता है। ये पिम्पल्स, झाइयां, कालापन सब दूर कर देता है।
चावल के पानी का सीरम
चावल के पानी का सीरम बनाने के लिए आपको चावल को सबसे पहले अच्छे से धो लेना है उसके बाद उसको उबालना होगा। इसे आपको तब तक उबालना है जब तक ये पानी में पूरी तरह से घुल ना जाए। उसके बाद 24 घंटे के लिए सामान्य तापमान पर छोड़ कर फर्मेंट करने के लिए छोड़ दें। उसके बाद आपको इसको गीले या सूखे बालों में लगा कर आधे घंटे के लिए छोड़ देना है। ऐसा आपको हफ्ते में दो से तीन बार करना होगा। एक महीने के अंदर आपको खुद बालों में फर्क देखने को मिल जाएगा। यह बालों को मजबूत और काला-ना बनाने में मदद करता है।