खांसी में खून आना मतलब कैंसर? जानिए क्यों हो सकती है ये गंभीर पर सामान्य दिखने वाली दिक्कत

Author Picture
By Kumari SakshiPublished On: July 15, 2025
खांसी में खून आना मतलब कैंसर?

खांसी एक आम समस्या है जो सर्दी, एलर्जी या वायरल इन्फेक्शन के कारण हो सकती है. लेकिन अगर खांसी के साथ खून आने लगे, तो ये स्थिति कई लोगों को डरा देती है. अक्सर लोगों को लगता है कि यह फेफड़ों के कैंसर का संकेत है. हालांकि, जरूरी नहीं कि हर बार खांसी में खून आना कैंसर ही हो.
यह एक सावधान करने वाला लक्षण जरूर है, लेकिन इसके कई अन्य संभावित कारण भी हो सकते हैं, जिनमें से कुछ आम और इलाज योग्य हैं.

खांसी में खून आने की स्थिति को क्या कहते हैं?
मेडिकल भाषा में खांसी में खून आने को हेमोप्टाइसिस (Hemoptysis) कहा जाता है. इसमें व्यक्ति को कफ या थूक में खून के धब्बे या झाग जैसा खून नजर आता है. इसकी गंभीरता इस बात पर निर्भर करती है कि खून किस मात्रा में और कितने समय से आ रहा है.

खांसी में खून आना मतलब कैंसर? जानिए क्यों हो सकती है ये गंभीर पर सामान्य दिखने वाली दिक्कत

कैंसर के अलावा ये हो सकते हैं संभावित कारण
1. टीबी (क्षय रोग)- भारत में खांसी के साथ खून आने का सबसे आम कारण टीबी है, इसमें लंग्स के अंदर जख्म बन जाते हैं, जिससे खून आ सकता है.

2. ब्रोंकाइटिस (Bronchitis)- जब फेफड़ों की नलिकाओं में सूजन आ जाती है तो लगातार खांसी से छोटे रक्तवाहिकाएं फट सकती हैं.

3. निमोनिया (Pneumonia)- फेफड़ों में संक्रमण की वजह से भी खांसी के साथ खून आ सकता है.

4. ब्रोंकोएक्टेसिस (Bronchiectasis)- यह एक पुरानी फेफड़ों की बीमारी है जिसमें श्वास नलिकाएं फैल जाती हैं और खून आ सकता है.

5. फेफड़ों में फोड़ा (Lung Abscess)- यह एक गंभीर स्थिति है जिसमें मवाद के साथ खून आता है.

6. ब्लड थिनर दवाओं का असर- जिन लोगों को खून पतला करने वाली दवाएं दी जाती हैं, उन्हें भी खांसी में खून आ सकता है.

7. फेफड़ों की चोट या ट्यूमर- फेफड़ों में किसी चोट, गांठ या ट्यूमर की वजह से भी हेमोप्टाइसिस हो सकता है.

कब सतर्क होना जरूरी है?
अगर खांसी में खून के साथ ये लक्षण हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, खून की मात्रा बढ़ रही हो, वजन तेजी से कम हो रहा हो, भूख खत्म हो गई हो, सांस फूलना या सीने में दर्द हो, लंबे समय से खांसी बनी हो.

कौन-कौन से टेस्ट कराए जा सकते हैं?
X-ray Chest, CT Scan, Bronchoscopy (फेफड़ों की एंडोस्कोपी), Sputum Test (कफ की जांच), CBC & Coagulation Profile.