उज्जैन में 25 या 26 दिसंबर से शुरू होगा हस्तशिल्प मेला, मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे उद्घाटन

Share on:

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में बेहद जल्द एक हस्तशिल्प मेले का आयोजन होने जा रहे है। कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर के द्वारा इस हस्तशिल्प मेले को आयोजित किया जा रहा है। माना जा रहा है कि जिसका उद्घाटन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के हाथों किया जायेगा। फिलहाल समारोह की संभावित तारीख 25 या 26 दिसंबर बताई जा रही है।

उज्जैन के जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना ने उद्घाटन समारोह की तारीख सीएम कार्यालय से तय होने पर जारी होने की बात कही है। बता दे कि इससे पहले जिला पंचायत ने मेला 22 दिसंबर से 3 जनवरी तक लगने का कार्यक्रम जारी किया था। विधानसभा चुनाव में अफसरों की व्यस्तता के कारण समारोह स्थगित हुआ था।

माना जा रहा है कि 25 या 26 दिसंबर को हस्तशिल्प मेला आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए शहर के लोगों में एक अलग उमंग देखने को मिल रही है। मेले में लोगों की भीड़ बढ़ाने और मनोरंजन के लिए शहर के कई उभरते गायकों, लोकनृत्य कलाकारों को मंचीय प्रस्तुति देने के लिए अनुरोध किया है। शुरूआती दौर में मेले में 220 दुकानें बनाई गई थी। मगर अब संख्या बढ़ाकर 270 कर दी है।