गुजरात में बाढ़ जैसे हालात, सड़कों पर बहती दिखी गाड़ियां

Akanksha
Updated on:

गुजरात: देश के कई हिस्सों में मानसून की शरूआत हो चुकी है। मानसून के चलते राज्यों में झमाझम बारिश का दौर जारी है लेकिन कई जगह अब बारिश मुसीबत बनने लगी है। गुजरात के कई जिलों में बारिश ने कोहराम मचा रखा है। द्वारका, जूनागढ़ और पोरबंदर इलाके में बाढ़ जैसे हालत बन गए है। सड़कों पर पानी भर गया है और गाड़ियां बहती दिख रही है।

द्वारका से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें देखा जा सकता है कि शहर के बड़े हिस्से में पानी काफी भर गया है। कुछ कॉलोनियों में पानी भरने के कारण गाड़ियां तैरने लगी हैं, जबकि सड़कों का तो बुरा हाल है।

पोरबंदर और जूनागढ़ का भी यही हाल है। यहां कई इलाकों में पानी भर चुका है, जबकि कुछ ही घंटों की जोरदार बारिश में ऐसा हाल हुआ है।

भावनगर में समुद्र में तेज करंट के चलते पोर्ट पर तीन नंबर का सिग्नल जारी किया गया है, ताकि मछुआरे आगे ना जा सकें। दूसरी ओर दीव में भी लोगों से कहा गया है कि समुद्र के पास ना जाएं, यहां कई मछुआरों की नाव डूब गई है।