शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, जमकर हो रही कमाई

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 5, 2020

आज कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बाजार में शानदार बढ़त के साथ काफी रौनक देखने को मिल रही है। जी हां , आपको बता दे कि बीएसई 425.72 अंक ऊपर 39,122.77 पर और निफ्टी 118.10 अंक ऊपर 11,535.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में आईटी और बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी है। इंडसइंड बैंक के शेयर में 5% से ज्यादा की बढ़त है।

वही स्टॉक्स के बारें में बात की जाए तो टाटा समुह की कंपनियों में भी शानदार बढ़त का माहौल बना हुआ है। टाटा स्टील के शेयर में 5% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। टीसीएस के शेयर में भी 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। निफ्टी में गिरने वाले शेयरों में सिप्ला और गेल के शेयर शामिल हैं। दोनों में 1-1 फीसदी की गिरावट है। सुबह बीएसई 259.73 अंक ऊपर 38,956.78 पर और निफ्टी 70.85 अंक ऊपर 11,487.80 के स्तर पर खुला।