Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana : लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना आज से हुई प्रारंभ, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

Share on:

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana : प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल आज 22 अगस्त से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ स्कीम का आगाज होने जा रहा है। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा स्कीम के पहले फेज में एक लाख युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल में ट्रेनिंग देने का टारगेट रखा गया है। इस स्कीम में अबतक 8 लाख 69 हजार 673 बेरोजगार युवकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और कुल 16 हजार 450 प्रतिष्ठानों ने रजिस्टर्ड युवाओं के लिए तक़रीबन 68 हजार 984 पोस्ट मुहैया कराए हैं। वहीं इस स्कीम में पहले प्रतिष्ठानों का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया। इसके बाद रिक्तस्थान उजागर की गई।

इस तरह होगा सिलेक्शन

इन ऍप्लिकेशन में से उद्योग विशिष्टता के बल पर आवेदन करने वाले युवाओं का सिलेक्शन करेंगी और फिर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इनमें से सिलेक्टेड निवेदकों को इंडस्ट्री में बुलाया जाएगा और फिर काबिलियत अनुसार कार्य और स्टायपेंड वितरित किया जाएगा। इसके अंतर्गत युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर उन्‍हे कार्य के लिए तैयार किया जाएगा, प्रशिक्षण के बीच युवाओं को उनकी काबिलियत के अनुसार से 8000 से 10000 रुपए तक का स्‍टाइपेंड दिया जाएगा। इसमें प्रशिक्षण का समयकाल 1 वर्ष का होगा, लेकिन कुछ कोर्सेज के लिए प्रशिक्षण समय 6 से 9 माह का रखा गया है।

3 विभागों को दिया गया सिलेक्टेड युवाओं को लाने का उत्तरदायित्व

  • सरकारी महात्मा गांधी विद्यालय, भेल, भोपाल तक सिलेक्टेड युवाओं को लाने का उत्तरदायित्व सौंपा गया। इसी के दौरान तीन विभागों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया गया है।

     

  • प्रौद्योगिकी एजुकेशन, कौशल एवं रोजगार विभाग को चार हजार 750 युवा, हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट को 5 हजार, जनजातीय कार्य विभाग को हॉस्टल से 400 युवाओं को लाने का दायित्व सौंपा गया।

     

  • वहीं इस प्रोग्राम में अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान ने भी 1000 जन सर्विस मित्र इंवाइट किए हैं। इस प्रकार 11150 कैंडिडेट्स को प्रोग्राम के आगाज हेतु बुलाने का टारगेट दिया गया है।

     

  • इसी के साथ इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट इंटरनेट मीडिया के जरिए कई जिलों में कराया जाएगा। वहीं इस प्रोग्राम में पांच बड़े प्रतिष्ठानों समेत टोटल कुल 30 प्रतिष्ठानों के पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया है।

Document for मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना

पासपोर्ट साईज की फोटो

आधार कार्ड

मोबाइल नंबर

वोटर कार्ड

पैन कार्ड

राशन कार्ड

मूल निवासी प्रमाण पत्र

5वीं/8वीं/10वीं/12वीं/ ITI/डिपलोमा/ ग्रेजुएशन/पोस्‍टग्रेजुएशन अंकसूची

जन्म प्रमाण पत्र

बैंक खाते की पासबुक

पहचान का प्रमाण

समग्र आईडी

मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओ स्कीम की योग्यता/ऐज लिमिट

  • इस शानदार स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 29 साल तक होना अनिवार्य हैं।

     

  • इस स्कीम में ऐसे युवा अप्लाई कर सकते हैं जो मध्यप्रदेश के लोकल रहने वाले हों।

     

  • वहीं इंट्रेस्टेड उम्मीदवार के पास एजुकेशनल एबिलिटी 12वीं, ITI या फिर कोई और डिग्री अवश्य ही होनी चाहिए।

     

  • वहीं शासन उन उमीदवार युवाओं को सर्टिफिकेट भी देता है।

     

  • मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के निवेदकों को समग्र आईडी, एजुकेशनल एबिलिटी, डिग्री इत्यादि की जरुरत होगी।

     

  • वहीं आपके पास समग्र पोर्टल पर आधार E-Kyc आवश्यक है।

     

  • पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर और Email नंबर होना बेहद आवश्यक है। बैंक अकाउंट आधार से लिंक हो और डायरेक्ट

     

  • बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) इनेबल्ड हो