इंदौर। दिल धड़काने वाले खेलो इंडिया कार्यक्रम का इंदौर में आज भव्य एवं रंगारंग शुभारंभ हुआ। इंदौर में पहली बार हो रहे राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में 4 मैदानों पर 6 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। इन प्रतियोगिताओं में भविष्य के लगभग 900 से अधिक खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभाएं दिखाएंगे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, इंदौर विकास विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक राजेश सोनकर, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सहित विश्वामित्र, अर्जुन तथा विक्रम अवार्ड से सम्मानित खेल विभूतियां विशेष रूप से मौजूद थी।
कार्यक्रम में विश्वामित्र अवार्ड, अर्जुन अवार्ड तथा विक्रम अवार्ड से सम्मानित इंदौर की विभूतियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भोपाल से प्रसारित खेलों इंडिया यूथ गेम्स के राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया है। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों और संस्थाओं बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इनमें मुख्य रूप से एमराल्ड हाइट्स के विद्यार्थियों ने मिले सुर मैरा तुम्हारा, पधारों म्हारों देश, खेलों इंडिया, नाद ग्रुप के कलाकारों ने गणपति वंदना, नाद नमन ग्रुप के कलाकारों ने दिल धड़का दों के गीत पर आकर्षक और रंगारंग नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
Also Read : कुमार पुरुषोत्तम बनें उज्जैन के नए कलेक्टर, कार्यभार संभालते से पहले किये बाबा महाकाल के दर्शन
इंदौर में चार मैदानों पर 6 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। इंदौर में आज से टेबल टेनिस की प्रतियोगिता अभय प्रशाल में प्रारंभ हुई। टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं तीन फरवरी तक चलेंगी। इसी तरह 31 जनवरी से 04 फरवरी तक बॉस्केटबाल कॉम्पलेक्स में बॉस्केटबाल की, 01 फरवरी से 10 फरवरी तक एमरॉल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में फुटबॉल (पुरूष), 05 फरवरी से 09 फरवरी तक अभय प्रशाल में कबड्डी की, 06 फरवरी से 10 फरवरी तक इंदौर टेनिस क्लब में लॉन टेनिस की तथा 06 फरवरी से 09 फरवरी तक बॉस्केटबाल कॉम्पलेक्स में वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं होंगी।