Govinda की बेटी Tina Ahuja ने दिया हेल्थ अपडेट, बोलीं ‘पापा ICU से बाहर आ गए हैं’

ravigoswami
Published on:

मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ बड़ी दुर्घटना हो गई। गलती से उनकी बंदूक से उन्हीं के पैर पर गोली चल गई। उनके फैंस इसके बाद काफी चिंता में थे। लेकिन अब फैंस और मीडिया को एक्टर की बेटी टीना आहूजा ने बताया है कि एक्टर अब आईसीयू से बाहर आ गए हैं और उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। टीना ने बताया कि गोविंदा अब खुश हैं।

अस्पताल से बाहर निकलकर टीना आहूजा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया है कि गोविंदा अब आईसीयू से बाहर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि पापा अब खुश हैं। टीना ने कहा कि ‘आप प्लीज जिस तरह से अब तक उनके लिए दुआएं करते आ रहे हैं, वैसे ही उनके लिए प्रार्थना करते रहिए।’ टीना ने कहा कि पापा अब बेहतर हो रहे हैं, आप लोग प्लीज चाय-नाश्ता करते रहिए।

सुबह मीडिया से बात करते हुए गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने भी बताया कि गोविंदा अब बिल्कुल ठीक हैं। फैंस की दुआओं से अब एक्टर पहले से स्वस्थ हो रहे हैं। सुनीता ने कहा कि कुछ महीनों में वापस गोविंदा डांस भी करने लगेंगे। अब उनकी बात सुनकर फैंस को भी तसल्ली मिली है।