Good News: नेचरिंग नेबरहूड चैलेंज में देश की टॉप 10 स्मार्ट सिटी में हुआ इंदौर का चयन

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: January 17, 2022

आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी इंदौर कार्यपालक निदेशक प्रतिभा पाल ने बताया कि भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देश की स्मार्ट सिटी में शिशु, बच्चा, देखभाल करने वाले के अनूकुल माहौल हेतु देश की 25 स्मार्ट सिटी में आयोजित न्युचरिंग नेबरहुड प्रतियोगिता में देश की टॉप 10 स्मार्ट सिटी में इंदौर स्मार्ट सिटी चयनित हुई है।

आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी इंदौर कार्यपालक निदेशक प्रतिभा पाल ने बताया की इंदौर स्मार्ट सिटी में मेरे सपनों का शहर सिटीजन इंगेजमेंट प्रोग्राम आयोजित किया है यह आयोजन डब्ल्यू आर आई इंडिया और बर्नार्ड बियर फाउंडेशन के सहयोग से शहरी एवं आवास मामलों के मंत्रालय के स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत किया जा रहा है यह चौलेंज 3 वर्ष के लिए था, जिसका लक्ष्य सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत बच्चों के लिए अनुकूल अड़ोस पड़ोस बनाने मैं सहयोग देना है सार्वजनिक स्थान परिवहन और सेवाओं तथा पहुंच में अड़ोस पड़ोस के स्तर पर वह बदलाव लाएंगे जिन से छोटे बच्चों और उनकी देखभाल करने वालों के शारीरिक और मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य को संभव बनाया जा सके।

स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता ने बताया कि इंदौर स्मार्ट सिटी में शिशुओं बच्चों और उनकी देखभालकर्ता के लिए एक सुरक्षित हरित और मनोहर शहर बनाने हेतु डब्ल्यू आर आई इंडिया और बर्नार्ड बियर फाउंडेशन के सहयोग से शहरी एवं आवास मामलों के मंत्रालय के स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 25 स्मार्ट सिटी में नर्चरिंग नेबरहुड्स चैलेंज प्रतियोगिता में इंदौर के साथ ही बेंगलूर, हुबली, जबलपुर, ककींडा, कोच्ची, कोहिमा, रूलेखा, वडोदा, वारंगल भी देश के टॉप 10 में चयनित हुए है। नेचरिंग नेबरहुड चैलेंज प्रतियोगिता के तहत इंदौर में केंद्रीय समूह चर्चा का आयोजन शहर के विभिन स्थानो पर किया गया, जिसमें शिशुओं और बच्चों के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता एवं देखभाल कर्ताओं के लिए काउंसलिंग सेशन, हर घर एक पेड़ अभियान अंतर्गत पौधरोपण भी किया गया था, जिसमें बडी संख्या में बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिता व गतिविधियों में भाग लिया गया जिन्हें पुरस्कार भी वितरित किए गए इसके साथ ही बच्चों के अभिभावकों से समस्या एवं सुझाव लिए गए उस अनुसार निगम द्वारा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयास भी किए गए।