खुशखबरी! स्कूली छात्रों को 23 अगस्त को स्कूटी देंगे सीएम शिवराज, छात्रों की पहली पसंद पेट्रोल वाली स्कूटी

ShivaniLilahare
Published on:

हाल में अभी एक खबर आई हैं। सीएम शिवराज देश के हजारों छात्रों को 23 अगस्त को महत्वपूर्ण तोहफा देंगे। इस दौरान उनके बैंक कहते में राशि भी डाली जाएगी। इसके लिए सारी तैयारी कर ली गई हैं। प्रदेश के साढ़े 7 हजार से भी अधिक छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार 7000 से अधिक छात्र इसके लिए योग्य पाए गए हैं।

जानिए कितने छात्रों को मिलेगी स्कूटी की राशि

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल में होने वाले कार्यक्रम में 23 अगस्त को 7000 से अधिक छात्रों के खाते में स्कूटी की राशि डालेंगे। स्कूटी खरीदने के लिए उसी विद्यार्थी को पैसे दिए जाएंगे जो12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया हो। दरअसल 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एक-एक छात्र-छात्राओं को स्कूटी प्रदान करने की योजना बनाई गई हैं।

4806 छात्रों द्वारा पेट्रोल वाली स्कूटी का विकल्प चुना गया

डीपीआई संचालक डीएस कुशवाहा के मुताबिक प्रदेश के सभी स्कूलों के टॉपर एक छात्र और एक छात्रा को स्कूटी दी जा रही हैं। जिनमें 7790 विद्यार्थियों को स्कूटी की राशि उनके खाते में उपलब्ध कराई जाएगी। 4800 विद्यार्थियों द्वारा पेट्रोल वाली स्कूटी पसंद की गई हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा प्रदेश भर से 7790 छात्रों को चुना गया हैं। जिनमें से 4806 विद्यार्थियों द्वारा पेट्रोल वाली स्कूटी का विकल्प चुना गया हैं। वही इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन का विकल्प चुनने वाले की संख्या 2984 हैं। शासन की ओर से पेट्रोल वाले दो पहिए के लिए 90000 रुपए और इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए 120000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।

बताया जा रहा है कि पेट्रोल वाली स्कूटी की संख्या ज्यादा है जबकि इसमें सरकार कम पैसे दे रही है लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटी वालों की संख्या कम है जबकि इसमें सरकार ज्यादा पैसे दे रही हैं। फिर भी छात्रों द्वारा पेट्रोल वाली स्कूटी का चुनाव किया गया हैं। हालांकि इसकी बड़ी वजह भी बताई जा रही हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में चार्जिंग स्टेशन नहीं होने और गांव के बीच अत्यधिक दूरी और अन्य कारणों की वजह से छात्रों ने पेट्रोल वाली स्कूटी का विकल्प का चुनाव किया हैं।