Gold Rate : बजट के बाद सस्ता होगा गोल्ड, Import Duty घटाने की उठी मांग

Share on:

Gold Rate : बजट पेश होने के बाद सरकार सोने पर आयात शुल्क में कटौती कर सकती है। बताया जा रहा है कि बजट पेश होने के बाद सोने चांदी के दाम में कटौती हो सकती है। इतना ही नहीं इसके लिए अभी से Import Duty घटाकर 4 फीसदी करने की मांग उठाई जा रही है। बता दे, रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद ने सरकार से ये मांग की है कि आयात शुल्क को 7.5 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी किया जाए। ऐसे में उद्योग को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा में बने रहने की मदद मिलेगी।

जानकारी के मुताबिक, रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद अपनी बजट के पहले सिफारिशों में कटे एवं पॉलिश हीरों और रत्नों पर भी आयात शुल्क को 7.5 फीसदी से कम करके 2.5 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया। इसके अलावा उन्होंने उद्योग के लिए खास पैकेज देने की भी अपील की है। बता दे, कहा गया है कि आयात शुल्क घटाकर 4 फीसदी करने से 500 करोड़ रुपए के बजाय 225 करोड़ रुपए कार्यशील पूंजी ही फंसेगी। बाकि का इस्तेमाल किया जा सकेगा।