Gold Silver Price Today: नए साल से पहले सोने के दाम में गिरावट जारी, चांदी की लौटी चमक,खरीदने से पहले जानें आज के लेटेस्ट रेट

Share on:

Gold Silver Price Today 30 December 2023 : नव वर्ष के आने के ठीक एक दिन पहले गोल्ड और सिल्वर की रेट्स में फिर से परिवर्तन देखा जा रहा है। आज शनिवार को सोने की कीमत में तो कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन चांदी के भावों में 300 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नई कीमतों के मुताबिक, गोल्ड आज 63,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है। सोने की कीमत में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं हुआ है।

इसके आलावा सिल्वर के रेट्स में बढ़ोतरी का सामना कर रहे हैं, और अब चांदी 78,000 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई है। इससे पहले चांदी की कीमत 77,700 रुपए प्रति किलो थी। नए साल से पहले इस मौके पर, लोगों को सोना और चांदी को खरीदने का एक सुनहरा मौका मिल रहा है, और इसे बचाने के लिए वे भारी मात्रा में आगे बढ़ रहे हैं।

22 कैरेट गोल्ड के आज के नए रेट्स

गोल्ड और सिल्वर के रेट्स में निरंतर उलटफेर का क्रम बरकरार हैं। वहीं आज कल इन बड़ी जगहों पर रोजाना स्वर्ण और रजत के आभूषणों में रोजाना अनेकों बदलाव देखने को मिलते हैं। जहां शनिवार अथवा आज 30 दिसंबर को 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 58,600/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 58,550/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में इसका दाम 58,700/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम 58,550/- रूपए पर व्यापार कर रही है।

24 कैरेट गोल्ड के ताजे रेट्स

वहीं आज व्यावसायिक सप्ताह के छठें दिन अर्थात शनिवार को पौष मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि पर 24 कैरेट गोल्ड आभूषणों के दाम के विषय में बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम स्वर्ण की कीमत (Gold Rate Today) 63,700/- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 63,970/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में कीमत 64,850/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 64,850/- रूपए पर बिजनेस कर रही है।

सिल्वर गहनों के आज के नए भाव

यहां पर आज 2023 के अंतिम माह के व्यापारी सप्ताह के छठें दिन पौष मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि के दिन शनिवार को गोल्ड सिल्वर के लेटेस्ट दामों के विषय में बात करे तो सिल्वर के दाम दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 78,600/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट में सिल्वर की रेट 79,500/- और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 80,000/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 79,800/- रूपए है।