कांग्रेस पार्टी (Congress Party) से इस्तीफा देने के बाद से ही जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कभी कांग्रेस पार्टी के मुख्य स्तम्भों से एक गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) पर भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने के कयास राजनैतिक गलिहारों में लगाए जा रहे थे। गुलाम नबी आजाद ने इस कयासों पर यह कहते हुए विराम लगा दिया कि ‘मैं एक कश्मीरी हूँ और एक कश्मीरी भारतीय जनता पार्टी के साथ कैसे जा सकता है।
कश्मीर में खुद की नई पार्टी बनाने की कही बात
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कभी कांग्रेस पार्टी के मुख्य स्तम्भों से एक गुलाम नबी आजाद ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों पर तो विराम लगाया ही साथ ही उन्होंने कहा की वो कांग्रेस पार्टी से बाहर जाकर कोई और दल ज्वाइन नहीं करेंगे बल्कि अपनी खुद की पार्टी बनाएँगे।
कांग्रेस के खिलाफ छलका दर्द
गुलाम, नबी आजाद ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी के ऊपर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा की जब घर वाले ही घर के सदस्य का साथ छोड़ दें तो उसे घर से अलग होना पढ़ता है , यही कारण है कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया।